- दिल टूट गया, मेहनत बेकार हुई… हरियाणा चुनाव के नतीजों पर छलका कुमारी सैलजा का दर्द - October 14, 2024
- हरियाणा में INLD के सामने अस्तित्व बचाने का संकट, छिन सकता है पार्टी सिंबल - October 14, 2024
- हरियाणा में यूं ही नहीं 17 को शपथ ले रही बीजेपी सरकार, इसके पीछे छिपा है बड़ा सियासी संदेश - October 14, 2024
पटना। बिहार के सभी जिलों में 1 अक्टूबर से यातायात से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी ऑनलाइन रियल टाइम देखी जा सकेगी। शहरों से लेकर गांव तक कौन सी सड़क कहां जाम है, कौन सी सड़क वीआइपी मूवमेंट या धरना-प्रदर्शन के कारण बाधित है, किस सड़क पर दुर्घटना हुई है, यह सारी जानकारी वाहन चालकों को मैपल एप पर ऑनलाइन मिल सकेगी।
इसको लेकर गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में बिहार पुलिस और मैप माई इंडिया के बीच करार हुआ। बिहार चौथा राज्य होगा जहां इस तरह की सुविधा दी जाएगी। इसके पूर्व उत्तरप्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में यह सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा जयपुर जैसे कुछ शहरों में भी यह सुविधा लागू है।