बिहार के वाहन चालक ध्यान दें, 1 अक्टूबर से इस एप को कर लें इंस्टॉल; मिलेगी 5 बड़ी जानकारी

Attention drivers of Bihar, install this app from October 1; You will get 5 important information
Attention drivers of Bihar, install this app from October 1; You will get 5 important information
इस खबर को शेयर करें

पटना। बिहार के सभी जिलों में 1 अक्टूबर से यातायात से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी ऑनलाइन रियल टाइम देखी जा सकेगी। शहरों से लेकर गांव तक कौन सी सड़क कहां जाम है, कौन सी सड़क वीआइपी मूवमेंट या धरना-प्रदर्शन के कारण बाधित है, किस सड़क पर दुर्घटना हुई है, यह सारी जानकारी वाहन चालकों को मैपल एप पर ऑनलाइन मिल सकेगी।

इसको लेकर गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में बिहार पुलिस और मैप माई इंडिया के बीच करार हुआ। बिहार चौथा राज्य होगा जहां इस तरह की सुविधा दी जाएगी। इसके पूर्व उत्तरप्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में यह सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा जयपुर जैसे कुछ शहरों में भी यह सुविधा लागू है।