- …तो ब्रेस्ट काटकर घर में रख दूं? AAP लीडर के पोस्ट ने मचा दी सनसनी - September 19, 2024
- सेना के मेजर ने 24 लडकियों को बनाया लव जिहाद का शिकार! ऐसे फंसती चली गई - September 19, 2024
- हे भगवान…! तिरुपति मंदिर प्रसाद में बीफ फैट और फिश ऑयल का इस्तेमाल - September 19, 2024
Actor Junior Mehmood Death: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर जूनियर महमूद जिंदगी से जंग हार गए हैं और उनका निधन हो गया है. कुछ समय पहले ही उनकी बिगड़ी सेहत की खबर सामने आई थी. इसके बाद से ही फैंस उनकी सलामती के लिए दुआएं मांग रहे थे. जूनियर महमूद को स्टेज 4 कैंसर था और डॉक्टर्स ने भी कह दिया था कि वे 40 दिन से ज्यादा नहीं जी पाएंगे. 67 साल की उम्र में जूनियर महमूद ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका नाम नईम सय्यद था और उन्हें ये नाम दिग्गज कॉमेडियन महमूद ने दिया था.
उनके करीबी दोस्त सलीम काजी ने इस खबर की पुष्टि की है. इससे पहले जॉनी लीवर ने जूनियर महमूद संग एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने अपने दोस्त और बॉलीवुड एक्टर की बिगड़ती सेहत के बारे में बताया था और दुआएं मांगी थी. एक्टर जूनियर महमूद के निधन की खबर फैंस के लिए दुखद है. इंडस्ट्री में उनकी कई सारे एक्टर्स और टीवी स्टार्स संग जान-पहचान थी. वे इंडस्ट्री के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने 5 दशक से ज्यादा समय तक काम किया.
जूनियर महमूद संग राजेश खन्ना
रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें एक महीना पहले ही इस बारे में पता चला था कि उन्हें स्टेज 4 कैंसर है. तब तक बहुत देर हो गई थी और उनकी सेहत भी काफी ज्यादा बिगड़ गई थी. उन्हें स्टमक कैंसर था. उनके करीबी दोस्त सलाम काजी ने कहा कि उनकी सेहत बिगड़ती ही जा रही थी और वे लाइफ सपोर्ट पर थे. लेकिन दुखद कि वे बच नहीं सके.
राजेश खन्ना संग खूब जमी जोड़ी
बता दें कि उन्होंने अपने करियर में कई सारी फिल्में और टीवी सीरियल्स में काम किया था. उन्होंने करियर की शुरुआत साल 1967 में आई संजीव कुमार की फिल्म नौनिहाल से की थी. उस समय वे महज 11 साल के थे. उन्होंने संघर्ष, ब्रह्मचारी, दो रास्ते, कटी पतंग, हाथी मेरे साथी, हंगामा, छोटी बहू, दादागिरी समेत कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपने करियर में बलराज साहिनी से लेकर सलमान खान जैसे स्टार्स संग काम किया. सबसे ज्यादा वे राजेश खन्ना और गोविंदा की फिल्मों में दिखे. राजेश खन्ना संग उनकी फिल्म हाथी मेरे साथी बेहद खास रही.