- हिमेश रेशमिया पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता विपिन रेशमिया का 87 की उम्र में निधन - September 19, 2024
- पितर नाराज हैं या प्रसन्न, कंगाल करेंगे या मालामाल; कौए से जुड़ी ये घटनाएं देती हैं खास संकेत - September 19, 2024
- जदयू की पूर्व MLC मनोरमा देवी का नक्सलियों से कनेक्शन! सुबह 4 बजे NIA ने की छापेमारी - September 19, 2024
UP Weather Update Today 4 April: उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति लगातार बनी हुई है. मार्च की ही तरह अप्रैल में भी बारिश, ओलावृष्टि, तेज हवाओं और धूप की आंखमिचौली लगातार जारी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है. मंगलवार यानी आज भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. जबकि कई इलाकों में धूप निकली रहेगी. आइये जानते हैं प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल
इन हिस्सों में आज भी बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकोटी टांडा, बागपत, मेरठ, मोदीनगर में बारिश के आसार हैं. बता दें कि आज सुबह भी लखनऊ में बारिश हुई. हालांकि, कुछ देर बाद चटख धूप निकल आई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, लखनऊ का आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
उत्तराखंड में भी बारिश को लेकर चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश में मौसम मिलाजुला रहेगा. सुबह मौसम साफ रहेगा, लेकिन दिन ढलते-ढलते आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की वर्षा और चोटियों पर हिमपात की भी संभावना है. जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं
यूपी समेत इन राज्यों में भी बारिश के आसार
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश के आसार है. पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभवाना है.
देश भर में कैसा रहा बीते दिन मौसम का हाल
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान असम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ एक या दो भारी बौछारें पड़ी हैं. सिक्किम, शेष पूर्वोत्तर भारत, तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हुई. उत्तरी पंजाब, छत्तीसगढ़, दक्षिण हरियाणा और रायलसीमा में हल्की बारिश हुई. उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हुई.