2000 रुपये का नोट लेने से बैंकों ने किया इनकार, गेट पर चिपकाया नोटिस, जनता हलकान

Banks refuse to accept Rs 2000 notes, pasted notices on gates, public outrage
Banks refuse to accept Rs 2000 notes, pasted notices on gates, public outrage
इस खबर को शेयर करें

RBI on 2000 Rs Note: 2000 रुपये के नोटों को 30 सितंबर 2023 तक बैंक जाकर बदला जा सकता है. इसके बाद शनिवार को आगरा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के करेंसी चेस्ट में नोटों के 52 बंडल आए. पहले नोटों के सिर्फ एक या दो बंडल ही आते थे. वहीं कई शाखाएं ऐसी भी थीं, जिन्होंने काउंटर पर 2000 का नोट ही लेने से ही इनकार कर दिया. इन बैंकों ने गेट पर नोटिस चस्पा किया है कि 23 मई से ही नोटों को बदला जाएगा.

रिजर्व बैंक ने बैंकों को गाइडलाइंस भेज दी हैं. बैंकों में 2000 का नोट लेने के लिए भी असमंजस की स्थिति रही.कमला नगर, लोहामंडी, सदर बाजार, छीपीटोला, बोदला, शास्त्रीपुरम समेत कई ब्रांच में 2000 का नोट लेने से बैंकों ने मना कर दिया. आरबीआई की घोषणा के बाद अब एटीएम को भी दोबारा कॉन्फिगर किया जाएगा. RBI ने बैंकों से 2000 के नोट जारी नहीं करने को भी कहा है. जो भी नोट बैंकों के करेंसी चेस्ट में आ जमा हो रहे हैं, उनको तुरंत आरबीआई को वापस भेज दिया जाएगा. नकली नोटों की कोई गुंजाइश न रहे इसके लिए आरबीआई ने बैंकों से नोट शॉर्टिंग मशीन के नोट छांटने को कहा है.

क्या है आरबीआई का ऑर्डर
आरबीआई के आदेश के मुताबिक, 2000 के नोट 30 सितंबर 2023 तक खातों में जमा किए जा सकते हैं या किसी भी शाखा में जाकर बदले जा सकते हैं. 30 सितंबर 2023 के बाद भी ये नोट चलन में रहेंगे. एक बार में 20000 रुपये तक ही बदले जा सकेंगे. जो भी 2000 के नोट बैंकों की शाखाओं में जमा होंगे, उनको करेंसी चेस्ट में भेज दिया जाएगा. ये नोट दोबारा बैंक जारी नहीं करेंगे और उनको रिजर्व बैंक के हवाले कर दिया जाएगा. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी 2000 रुपये के नोटों से जुड़े मीम्स और कार्टून जमकर वायरल हुए. सोशल मीडिया पर ये टॉप ट्रेंड में शामिल रहा. लोगों ने 2000 के नोट में चिप लगे होने के मीम्स सबसे ज्यादा शेयर किए.