सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की छुट्टियों की लिस्ट

Banks will remain closed for 15 days in September, check RBI's list of holidays
Banks will remain closed for 15 days in September, check RBI's list of holidays
इस खबर को शेयर करें

Bank Holidays in September 2024: सितंबर 2024 में भारत में सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक कुल 15 दिन के लिए बंद रहने वाले हैं। 15 दिनों की छुट्टी में सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल हैं। यदि आप इस महीने बैंक से जुड़े किसी भी काम के लिए जाने की सोच रहे हैं, तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि बैंक की छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं। भारत के सभी राज्यों में छुट्टियां लोकल त्योहार के हिसाब से भी होती हैं। यह सलाह दी जाती है कि आप अपने वित्तीय काम को अच्छी तरह से योजना बनाएं और छुट्टियों की पूरी लिस्ट को चेक करके ही बैंक जाएं। सितंबर में गणेश चतुर्थी, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन, पंग-ल्हाबसोल जैसे कई अवसरों पर बैंक बंद रहेंगे। बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट RBI ने जारी कर दी है।

सितंबर 2024 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट

1 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

4 सितंबर (बुधवार): त्रिभुवन तिथि (श्रीमंत शंकरदेव का तिथि); असम में बैंक बंद रहेंगे।

7 सितंबर (शनिवार): गणेश चतुर्थी और अन्य पर्वों पर; गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, और गोवा में बैंक बंद रहेंगे।

8 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

14 सितंबर (शनिवार): कर्मा पूजा/पहला ओणम; केरल और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे। यह दूसरा शनिवार होने के कारण सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

15 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

16 सितंबर (सोमवार): मिलाद-उन-नबी; कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

17 सितंबर (मंगलवार): इंद्रजात्रा/मिलाद-उन-नबी; सिक्किम और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।

18 सितंबर (बुधवार): पंग-ल्हाबसोल; असम में बैंक बंद रहेंगे।

20 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के अगले दिन; जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

21 सितंबर (शनिवार): श्री नारायण गुरु समाधि दिवस; केरल में बैंक बंद रहेंगे।

22 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

23 सितंबर (सोमवार): महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन; जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

28 सितंबर (चौथा शनिवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

29 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस रहेंगी चालू

इन छुट्टियों के दौरान भी सभी ऑनलाइन और डिजिटल बैंकिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। इसका मतलब है कि ग्राहक ऑनलाइन फंड ट्रांसफर और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के जरिए अपने बैंकिंग कामों को निपटा सकते हैं।