जून में कुल 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, 2000 का नोट बदलवाना है तो चेक कर लें लिस्ट

Banks will remain closed for a total of 12 days in June, if you want to exchange 2000 notes then check the list
Banks will remain closed for a total of 12 days in June, if you want to exchange 2000 notes then check the list
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली : वैसे तो अब अधिकतर बैकों से जुड़े काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं। लेकिन फिर भी खाता खुलवाने, चेक से जुड़े काम और ऐसे कई काम हैं, जिनके लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत होती है। बैंक ब्रांच जाने से पहले आपको बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in Jun 2023) के बारे में जरूर पता कर लेना चाहिए। ऐसा ना हो कि आप बैंक ब्रांच जाएं और बैंकों की छुट्टी हो। इस महीने यानी जून में अलग-अलग जोन में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इनमें हफ्ते के हर रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार का अवकाश भी शामिल है। 24, 25, 26 जून और 28, 29, 30 जून को लॉन्ग वीकेंड भी पड़ रहा है। आइए जानते हैं कि जून महीने में बैंकों की छुट्टी किन-किन तारीखों पर है।

जून में बैंकों की छुट्टी की लिस्ट

4 जून 2023- रविवार के साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे।

10 जून 2023- दूसरे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।

11 जून 2023- रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।

15 जून 2023- राजा संक्रांति और वाईएमए डे के कारण मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।

18 जून 2023- रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।

20 जून 2023- रथ यात्रा के कारण मणिपुर और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।

24 जून 2023- चौथे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।

25 जून 2023- रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।

26 जून 2023- खर्ची पूजा के चलते सिर्फ त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।

28 जून 2023- इस दिन बकरी ईद के चलते महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और केरल में बैंक बंद रहेंगे।

29 जून, 2023- बकरी ईद के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

30 जून, 2023- रीमा ईद उल अजहा के कारण मिजोरम और ओडिश में बैंकों का अवकाश रहेगा।