ये संकेत दिखते ही हो जाएं सतर्क, करते हैं पेट के कैंसर का इशारा

Be alert as soon as you see these signs, indicates stomach cancer
Be alert as soon as you see these signs, indicates stomach cancer
इस खबर को शेयर करें

Health Tips : पेट का कैंसर तब होता है, जब पेट की परत के अंदर कैंसर की कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं. इसे गैस्ट्रिक कैंसर के रूप में भी जाना जाता है. समय पर इसकी पहचान करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि अधिकांश लोगों को शुरुआती अवस्था में इसके लक्षण नहीं दिखते हैं. अधिकतर मामलों मं पेट के कैंसर का लक्षण गंभीर या फिर लास्ट स्टेज में दिखता है. पेट के कैंसर को बढ़ने में आमतौर पर सालों लग जाते हैं. शुरुआती अवस्था में पेट के कैंसर के लक्षण लगभग न के बराबर नजर आते हैं. धीरे-धीरे आपको इसके कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं. ऐसे में समय तरह पेट के लक्षणों को पहचानकर इसका इलाज कराना जरूरी है. आइए जानते हैं शुरुआती अवस्था में पेट के कैंसर का लक्षण क्या हो सकता है?

पेट में कैंसर के लक्षण – Symptoms of Stomach Cancer

पेट के कैंसर से जूझ रहे मरीजों को शुरुआती अवस्था में उल्टी और मतली जैसा महसूस हो सकता है. अगर आपको लगातार इस तरह की परेशानी हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
पेट में ब्लोटिंग की शिकायत लंबे समय तक रहना भी पेट के कैंसर की ओर इशारा कर सकता है.
पेट के कैंसर की वजह से सीने में दर्द और जलन की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
कम खाने के बावजूद पेट काफी भरा-भरा रहना भी पेट के कैंसर की ओर इशारा करता है.
पेट में अगर इंफेक्शन की परेशानी या कैंसर की समस्या होती है, तो व्यक्ति को बुखार जैसा अनुभव होने लगता है.
पेट के कैंसर से जूझ रहे मरीजों को पेट में दर्द की समस्यओं से भी सामना करना पड़ सकता है.
मल से खून आना भी पेट में कैंसर का कारण हो सकता है. इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
डायरिया और कब्ज की समस्या लंबे समय तक रहने का कारण पेट का कैंसर हो सकता है.
पेट के कैंसर से जूझ रहे मरीज का रेड ब्लड सेल्स काफी कम होने लगता है.