शरीर में ये बदलाव दीखते ही हो जाए सावधान, कैंसर के है लक्षण

Be careful as soon as you see these changes in the body, these are symptoms of cancer
Be careful as soon as you see these changes in the body, these are symptoms of cancer
इस खबर को शेयर करें

कैंसर कितनी घातक बीमारी है, यह तो आप जानते ही होंगे। विश्वभर में होने वाली कुल मौतों में दूसरी सबसे बड़ी वजह कैंसर ही है। कैंसर की स्क्रीनिंग, इलाज एवं रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों का असर पड़ा है तथा अच्छी बात यह है कि कई तरह के कैंसर पर अब रोगियों के ठीक होने और बचने केी दर बढ़ रही है।

कैंसर होने के लक्षण:-
कैंसर के लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि इससे शरीर का कौन सा हिस्सा प्रभावित हुआ है। इससे जुड़े कुछ प्रमुख लक्षणों के बारे में हम यहां बता रहे हैं। हालांकि, लक्षण इसके अतिरिक्त और भी हो सकते हैं।
* थकावट होना।
* शरीर में गांठ होना एवं त्वचा के बाहर से महसूस होना।
* वजन में परिवर्तन होना, अकारण वजन बढ़ना या घटना।
* त्वचा में परिवर्तन महसूस होना, जैसे त्वचा पीली या लाल पड़ना या रंग गहरा होना।
* त्वचा पर ऐसे घाव होना, जो जल्द ठीक न हों।
* तिल और मस्सों में परिवर्तन होना।
* बावेल और ब्लैडर की आदतों में परिवर्तन होना।
* लगातार खांसी और सांस लेने में तकलीफ होना।
* निगलने में परेशानी होना।
* आवाज में कर्कशता आना।
* लगातार अपच की समस्या या खाने के बाद बेचैनी महसूस होना।
* लगातार बिना किसी वजह के मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना।
* लगातार अकारण बुखार और रात में पसीना आना।
* अकारण रक्तस्राव और नील पड़ना।