धूल-भरी आंधी के लिए आज रहें तैयार, इस तारीख से लौटने वाली है हीटवेव- पारा होगा 47 पार, जानें मौसम अपडेट

Be ready for dusty storm today, heatwave is going to return from this date – mercury will cross 47, know weather update
Be ready for dusty storm today, heatwave is going to return from this date – mercury will cross 47, know weather update
इस खबर को शेयर करें

Weather Update Today: राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत देश के विभिन्न हिस्सों में इस वक्त मौसम सुहावना बना हुआ है. जून महीने की शुरुआत से ही जहां मौसम हसीन बना हुआ है तो आने वाले दिनों में दोबारा गर्मी का सितम लौटने वाला है हालांकि 3 जून  को दोबारा धूल-भरी आंधी और बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाली 7 जून तक मौसम में बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के 14 दिन के पूर्वानुमान के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, यूपी और एमपी के आस-पास के क्षेत्रों में 7 जून के बाद मौसम में बदलाव होने वाला है. इतना ही नहीं आने वाली 15 जून तक तापमान 47 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही शुक्रवार (2 जून) को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी और एमपी में धूल भरी आंधी के साथ ही बूंदाबांदी भी होगी और यह सिलसिला अगले 3 दिनों तक जारी रहने वाला है, जिसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

गर्मी के लिए हो जाएं तैयार
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, 15 जून तक तापमान 44 डिग्री से 47 डिग्री तक पहुंच सकता है इसलिए लोगों को पहले ही हीटवेव के लिए तैयार रहना चाहिए. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान महज 32.7 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 20.6 डिग्री रहा. राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. मानसून आने से पहले ही कई राज्यों में बारिश देखने को मिल रही है. इसके अलावा शुक्रवार (2 जून) को दिल्ली-एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़), झज्जर, फरुखनगर, सोहना, पलवल के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना है.