
- होटल के कमरे में घुसते ही चीखने लगा प्रेमी जोड़ा, स्टाफ पहुंचा तो खिसक गई पैरों तले जमीन - December 10, 2023
- वसुंधरा ने फिर किया शक्ति-प्रदर्शन, 13 विधायक पहुंचे मिलने, मच गई खलबली - December 10, 2023
- अभी अभीः कैलाश विजयवर्गीय ने की शिवराज से मुलाकात, दिया फूलों का गुलदस्ता, मच गई खलबली - December 10, 2023
Jaipur News: राजस्थान सरकार ने चुनाव से पहले 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इनमें 8 RPS से बने IAS अफसरों को भी पोस्टिंग दी गई है. इस तबादला लिस्ट में 6 जिलों के एसपी बदले गए हैं. आधा दर्जन जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं, इस लिस्ट को कार्मिक विभाग ने किए आदेश द्वारा जारी किया गया है.
तबादला लिस्ट के मुताबिक, प्रीति चंद्रा- उपमहानिरीक्षक पुलिस आर्म्ड बटालियन जयपुर, ओम प्रकाश-उपमहानिरीक्षक पुलिस SDRF,जयपुर, राजकुमार गुप्ता- पुलिस अधीक्षक सुरक्षा जयपुर, आलोक श्रीवास्तव-SP एसओजी जयपुर, पूजा अवाना- पुलिस अधीक्षक जीआरपी, अजमेर, आदर्श सिंधु- कमांडेंट 12वीं बटालियन RAC, दिल्ली, देवेंद्र कुमार विश्नोई- पुलिस अधीक्षक झुंझुनू श्याम सिंह-पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, नारायण टोगस-पुलिस उपायुक्त मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जयपुर में किया गया.
वहीं, मनीष त्रिपाठी-एसपी केकड़ी, कृष्ण चंद- एसपी शाहपुरा, लक्ष्मण दास-एसपी साइबर क्राइम जयपुर, राजेश कुमार यादव-SP गंगापुरसिटी, हनुमान प्रसाद मीणा- पुलिस उपायुक्त यातायात जोधपुर, राजेश कुमार कांवट- पुलिस उपायुक्त क्राइम जयपुर, नरेंद्र सिंह मीणा-पुलिस अधीक्षक दूदू, रमेश मौर्य-पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जोधपुर, राजेंद्र कुमार मीणा- पुलिस उपायुक्त, क्राइम पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, सुशील कुमार- कमांडेंट पांचवी बटालियन RAC जयपुर, सुजीत शंकर-सहायक पुलिस अधीक्षक चौमूं जयपुर ग्रामीण में किए गए.
बता दें कि राजस्थान में चुनावी सरगर्मीयां तेज हो चुकी है. जिसके लिए सभी राजनितिक दलों ने अपनी कमर कस ली है, और चुनावी तैयारियों के लिए हाल ही चुनाव आयोग ने भी राजस्थान में तैयारियों का जायजा लिया. जिसके बाद चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तैयारियों को लेकर SP DSP से चर्चा की थी.