Lauki ke Fayde: लौकी देखते ही करने लगते हैं नखरे, लेकिन क्या जानते हैं इसके 4 धांसू फायदे

Benefits of bottle gourd: You start throwing tantrums as soon as you see bottle gourd, but do you know its 4 amazing benefits?
Benefits of bottle gourd: You start throwing tantrums as soon as you see bottle gourd, but do you know its 4 amazing benefits?
इस खबर को शेयर करें

Lauki ke Fayde: प्रकृति में ऐसी कई सारी सब्जियां मौजूद हैं जो शरीर के लिए बेहद ही फायदेमंद होती हैं और कई बीमारियों को दूर करती हैं. लौकी एक ऐसी सब्जी जिसे देखते ही अक्सर लोग खाने में नखरे करते हैं या फिर कहा जाए कि मुंह बना लेते हैं. लौकी ऐसे काम करती है जो काम बड़े-बड़े इलाज से भी नहीं हो पाता है. आज हम आपको लौकी खाने के 4 धांसू फायदे बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं.

1. डायबिटीज

लौकी में ऐसे पौषक तत्व पाए जाते हैं जो शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए काफी मददगार होते हैं. शुगर रोगियों को रोज लौकी का सेवन करना चाहिए इससे शरीर का ग्लूकोज लेवल नियंत्रित रहता है.

2. कोलेस्ट्रोल

रोज लौकी के सेवन से कोलेस्ट्रोल का लेवल कंट्रोल में रहता है. इसी के साथ दिल की बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है. आपके शरीर में बैड कोलेस्ट्रोल का लेवल बढ़ गया है तो रोज लौकी का सेवन शुरू कर दें. इससे गुड कोलेस्ट्रोल का लेवल बढ़ जाएगा.

3. पेट संबंधी बीमारियां

रोजाना लौकी के सेवन से पेट संबंधी बीमारियां दूर रहती हैं. लौकी में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है जो पेट की बीमारियां जैसे अपच, कब्ज को दूर करने में मदद करता है.

4. इंस्टेंट एनर्जी

अगर आप थकान महसूस कर रहे हैं तो लौकी के जूस का सेवन जरूर करें. ऐसा करने से शरीर तरोताजा रहता है और शरीर में एनर्जी बनी रहती है.