मुजफ्फरनगर में पीएनजी जोनल मैनेजर को हटाने की मांग, पीएनबी कर्मियों का धरना

Bidh luchd-obrach PNB a’ gearan ann am Muzaffarnagar ag iarraidh gun tèid manaidsear sòn PNG a thoirt air falbh
Bidh luchd-obrach PNB a’ gearan ann am Muzaffarnagar ag iarraidh gun tèid manaidsear sòn PNG a thoirt air falbh
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। पंजाब नैशनल बैंक के मंडल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक और दूसरे अधिकारियों को जातिगत आधार पर बेइज्जत करने के मामले में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों में बुधवार को गहरा आक्रोश पनपा नजर आया।

चेतावनी दी कि मामले में कार्यवाही नहीं होगी तो आंदोलन किया जाएगा। बुधवार को सरकुलर रोड स्थित पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय पर आल इन्डिया पंजाब नैशनल बैंक ओफिसर्स एशोसिएशन (एआईपीएनबीओए) व पंजाब नैशनल बैंक एससीएसटी वैलफेयर एशोसिएशन के आह्नान पर पंजाब नैशनल बैंक जनपद मुजफ्फरनगर व शामली जिले के समस्त शाखाओं के अधिकारियों और कर्मचारियों ने धरना प्रर्दशन किया।

बैंक अधिकारियों ने बताया, काम बंद हड़ताल और प्रदर्शन का मुख्य कारण उच्च अधिकारियों का दुर्व्यवहार और उत्पीड़न है। आरोप लगाया, पंजाब नैशनल बैंक के जोनल मैनेजर वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारी को लगातार प्रताड़ित कर रहे है और जातिगत आधार पर उनको समय समय पर अपमानित करते हैं।

पंजाब नैशनल बैंक एससीएसटी वैलफेयर एशोसिएशन अध्यक्ष विपिन कुमार मौर्य ने बताया कि मंगलवार को मीटिंग के लिए मंडल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक जिमी टिर्की व शाखा प्रबंधक कोर्ट रोड इंद्रजीत सिंह को जोनल मैनेजर ने अपने कार्यालय बुलाया था। इन दोनों अधिकारियों को जानबूझकर करीब छह-सात घंटे तक स्टूल पर कार्यालय के बाहर बैठाए रखा गया।

आरोप है कि उसके बाद जातिगत आधार पर इनके साथ अपशब्दों का प्रयोग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। जिससे मंडल कार्यालय मुजफ्फरनगर और पंजाब नैशनल बैंक के समस्त शाखा अधिकारियों व कर्मचारियो को धरने पर आने को विवश होना पड़ा। उनके खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिला है, यदि कार्यवाही नहीं की जाती है तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।