- अभी अभीः हिजबुल्ला टॉप कमांडर इब्राहीम अकील के इजरायल ने उडाये चिथडे-चिथडे-यहां देंखे - September 20, 2024
- तड़पती रही महिलाः प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, सास-ससुर-पति ने सबने मिलकर… - September 20, 2024
- कोर्ट रूम के अंदर जज का ‘एनकाउंटर’, थानेदार ने मारी कई गोलियां, किया आत्मसमर्पण - September 20, 2024
जयपुर। राजस्थान में एक कार के नहर में गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां पलक झपकते ही खत्म हो गई। दरअसल, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में इंदिरा गांधी नहर में एक कार गिर गई, जिसमें सवार एक 48 साल के व्यक्ति, उसके बेटे और पोते की मौत हो गई।
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
पुलिस ने सोमवार को बताया कि मरगूब आलम, अपने 16 साल के सबसे छोटे बेटे मोहम्मद सानिब अली और तीन साल के पोते मोहम्मद हसनैन के साथ कार में सवार थे। इसी दौरान राठी खेड़ा तलवारा झील के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे के बाद सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है और बाद में शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।