
मध्य प्रदेश में विधानसभा चनाव से पहले बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. 75 आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग बदली गई है. राज्य में लगातार आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं
शनिवार देर शाम शिवराज सरकार ने बड़ी संख्या में भारतीय पुलिस सेवा (IPS ) अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. गृह विभाग की ओर से जारी ट्रांसफर ऑर्डर में उपपुलिस महानिरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.
2006 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग शर्मा को राजधानी भोपाल में अपराध और मुख्यालय का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है जबकि वो पहले बालाघाट के उप पुलिस महानिरीक्षक थे.