
- अभी-अभी: यूपी में इस तारीख को पड़ी छुट्टी, पूरे प्रदेश में बंद रहेंगे… - September 27, 2023
- खुल गया कपिल देव की किडनैपिंग का राज, सामने आई होश उड़ाने वाली सच्चाई-यहां देंखे - September 27, 2023
- अभी-अभी: राजस्थान में बीजेपी की पहली लिस्ट तैयार 33 नाम तय, यहां देखें विस्तार से - September 27, 2023
लखनऊ। UP IAS Transfer List: यूपी में प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पांच जिलों में नए अफसरों को तैनाती दी गई है।कुल आठ अफसरों को इधर से उधर किया गया है। श्रावस्ती, औरैया, प्रतापगढ़, देवरिया और बागपत के डीएम बदले गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार विशेष सचिव गृह अखण्ड प्रताप सिंह को देवरिया का डीएम बनाया गया है। अखण्ड 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। डीएम बागपत रहे राजकमल यादव की जगह देवरिया के डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह डीएम बागपत बनाया गया है। जितेन्द्र प्रताप सिंह 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। राजकमल यादव अब अपर आयुक्त उद्योग होंगे। प्रतापगढ़ के डीएम नितिन बंसल विशेष सचिव गृह बनाए गए हैं।
श्रावस्ती की डीएम रहीं नेहा प्रकाश को डीएम औरैया बनाया गया है। नेहा 2012 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वहीं औरैया के डीएम रहे प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को प्रतापगढ़ का डीएम बनाया गया है।