मोदी सरकार को तगड़ा झटका, विदेशी मुद्रा भंडार फिर घड़ाम

Big blow to Modi government, foreign exchange reserves again in shambles
Big blow to Modi government, foreign exchange reserves again in shambles
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार फिर से 600 बिलियन डॉलर के स्तर से नीचे आ गया है। इससे पहले के हफ्ते में भी भारत का विदेशी मुद्रा भंडार घटा था। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार 10 जून 2022 को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 4.599 अरब डॉलर कम होकर 596.458 अरब डॉलर बचा है। वहीं इससे पहले, बीते 3 जून 2022 को खत्म हुए हफ्ते में यह 3.06 अरब डॉलर घटा था।

जिस देश के पास मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार होता है, उस देश की आर्थिक स्थिति भी अच्छी मानी जाती है। ऐसा इसलिए होता है कि अगर दुनिया में कोई दिक्कत आ जाए तो देश अपनी जरूरत का सामान कई माह तक आसानी से मंगा सकता है। इसीलिए दुनिया के बहुत से देश अपने विदेशी मुद्रा भंडार को काफी मजबूत बना कर रखते हैं। विदेशी मुद्रा भंडार में निर्यात के अलावा विदेशी निवेश से डॉलर या अन्य विदेशी मुद्रा आती है। इसके अलावा भारत लोग जो विदेश में काम करते हैं, उनकी तरफ से भेजी गई विदेशी मुद्रा भी बड़ा स्रोत होती है।

तेजी से ऊपर नीचे हो रहा है विदेशी मुद्रा भंडार
विदेशी मुद्रा भंडार 1 महीने से अधिक समय तक 600 बिलियन डॉलर से नीचे रहा था। इसमें लगातार 10 सप्ताह तक गिरावट का दौर रहा था। इसके बाद 20 मई 2022 और 27 मई 2022 को खत्म हुए हफ्तों के दौरान यह 600 बिलियन डालर के ऊपर रहा।

जानिए विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का मुख्य कारण
10 जून 2022 को खत्म हुए हफ्ते के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों (फॉरेन करेंसी असेट) में आई गिरावट है। यह कुल विदेशी मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण घटक है। आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में फॉरेन करेंसी असेट (एफसीए) 4.535 अरब डॉलर घटकर 532.244 अरब डॉलर रह गया है। डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व भी घटा
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में गोल्ड रिजर्व भी घटा है। इसमें 10 लाख डॉलर की गिरावट आई है और यह 40.842 अरब डॉलर के बराबर रहा गया है। वहीं समीक्षाधीन सप्ताह में, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा स्पेशल ड्राइंग राइट (एसडीआर) 2.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.388 अरब डॉलर रह गया है। आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार भी 4 करोड़ डॉलर घटकर 4.985 अरब डॉलर रह गया।