अभी अभीः देश में हवाई यात्रा को लेकर बदले गये नियम, जान लें वरना होगी परेशानी

Big change in air fare rules, know how it can affect the ticket rate ..
Big change in air fare rules, know how it can affect the ticket rate ..
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्‍ली : हवाई किराये में आने वाले समय में ‘बदलाव’ हो सकता है. एयरलाइंस को अब यह तय करने की आजादी दे दी गई है कि यात्रियों से क्‍या किराया वसूला जाए. केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी शुरू होने पर लागू की गई हवाई किराए की सीमाओं को खत्‍म कर दिया है.

गौरतलब है कि इस ‘व्‍यवस्‍था’ के कारण एयरलाइंस बड़ा नुकसान होने की शिकायत कर रही हैं लेकिन कुछ ने कहा कि अब हवाई किराये में कोई बंदिश नहीं है और लोअर और अपर लिमिट को हटा दिया गया है. ऐसे में वे यात्रियों की संख्‍या में इजाफे के लिए टिकट में डिस्‍काउंट दे सकती हैं.

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने एक ट्वीट में कहा, “हवाई किराये पर से ‘कैप’ हटाने का फैसला एयर टर्बाइन ईंधन की रोज की मांगऔर कीमतों के रोजाना के विश्‍लेषण के बाद किया गया है. स्थिरता आनी शुरू हो गई है और हम इस बात को लेकर निश्चिंत हैं कि यह क्षेत्र निकट भविष्‍य में डोमिस्टिक ट्रैफिक में वृद्धि के लिए तैयार है.”