बड़ी साजिश नाकाम! राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश, रेलवे ट्रेक पर रखे पत्थर

Big conspiracy foiled! Attempt to derail Vande Bharat train in Rajasthan, stones placed on railway track
Big conspiracy foiled! Attempt to derail Vande Bharat train in Rajasthan, stones placed on railway track
इस खबर को शेयर करें

राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई. रेलवे ट्रैक पर ढेर सारे पत्थर रखे गए थे. भीलवाड़ा के पास उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए बड़ी साजिश रची गई थी, जिसका वीडियो भी सामने आया है. अलर्ट स्टाफ ने इस बड़े हादसे को रोक लिया. उन्होंने तुरंत पटरी को साफ किया. जिसके बाद ट्रेन आगे की तरफ बढ़ी.