हरियाणा में कोरोना को लेकर बड़ा संकट, वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने से हड़कंप, जानिए क्या किया सरकार ने?

Big crisis regarding Corona in Haryana, commotion due to the end of vaccine stock, know what the government did?
Big crisis regarding Corona in Haryana, commotion due to the end of vaccine stock, know what the government did?
इस खबर को शेयर करें

गुरुग्राम: हरियाणा में बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना वैक्सीन का संकट गहरा गया है। सूबे के अस्पतालों में कोविशील्ड वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से केंद्र सरकार से कोविशील्ड के 15 हजार वॉयल मांगे गए हैं, हालांकि केंद्र की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया गया है। इधर 24 घंटे में राज्य के 9 जिलों में 115 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हरियाणा में 24 घंटे के दौरान 2541 लोगों ने कोरोना की खुराक ली है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनमें 365 ने पहली खुराक और 656 ने दूसरी खुराक ली है। अच्छी बात यह है कि बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। 1520 लोगों ने बूस्टर डोज की खुराक ली है।प्रदेश में पहली खुराक 100 प्रतिशत लोग ले चुके हैं और 88 प्रतिशत ने दोनों खुराक ली हैं। बूस्टर डोज मात्र 20 लाख लोगों ने ही ली है।

हरियाणा में 24 घंटे के दौरान मिले केस
गुरुग्राम में 75
फरीदाबाद में 11
यमुनानगर में 8
पंचकूला में 7
अंबाला में 5
सोनीपत में 4
करनाल में 3

हिसार और झज्जर में 1-1 नए मरीज मिले है।
सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज गुरुग्राम जिले में दर्ज किए गए हैं। यहां इन मरीजों की संख्या 272 पहुंच गई है। फरीदाबाद में 63 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों को जीनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने, फ्लू जैसी बीमारियों की निगरानी और परीक्षण बढ़ाने की तैयारी चल रही है। साथ ही शहर के सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देश को लागू करने को कहा है। अभी 3500 के करीब सैंपल लिए जा रहे हैं, विभाग अब इनकी संख्या पांच हजार करने जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।