- Tina Dabi ने तुड़वाया Spa Center का दरवाजा, अंदर का नजारा देख दंग रह गए अधिकारी - October 9, 2024
- कांग्रेस की धुलाई होते ही सपा ने जारी की उपचुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट-यहां देंखे - October 9, 2024
- हरियाणा चुनाव नतीजों ने झारखंड-यूपी और महाराष्ट्र में खत्म कर दी कांग्रेस की सौदेबाजी की ताकत - October 9, 2024
कानपुर। जैसे ही तकनीक आगे बढ़ती जा रही है, वैसे ही उसका दुरुपयोग ठगी के लिए बढ़ता जा रहा है. एक ऐसे ही मामले कानपुर देहात में सामने आया है. यूपी एसटीएफ ने प्राइवेट डाटा का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री आवास विकास योजना के अंतर्गत घर दिलाने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले गिरोह भंडाफोड़ किया है.
दरअसल, जनवरी में प्रधानमंत्री कार्यलय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी को लेकर एसटीएफ को निर्देश दिए थे. इसके बाद एसटीएफ ने जांच की और अपनी सर्विलेंस टीम की मदद से इस गैंग को कानपुर देहात में ट्रेस किया.
टेक्निकल टीम और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ ने 31 मई को राजेन्द्रा फैक्ट्री चौराहा रनिया कानपुर देहात से राजेश सिंह उर्फ चीता (मास्टरमाइंड) और अनिल सिंह उर्फ प्रदीप मिश्रा को गिरफ्तार किया था.
एसटीएफ ने इन आरोपियों से 5 फर्जी वोटर आईडी, 4 आधार कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड, 2 पास बुक, 1 सिमकार्ड और 9 अलग-अलग तरह के दस्तावेज बरामद किए थे.