बड़ी खुशखबरी: सस्ता हुआ सोना, 5 महीने में सबसे ज्यादा गिरे के दाम, यहां देखें ताजा रेट

Big good news, gold became cheaper, the price fell the most in 5 months, see the latest rate here
Big good news, gold became cheaper, the price fell the most in 5 months, see the latest rate here
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: सोने की कीमतों (Gold price) में गिरावट का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को भी सोने की कीमत (Gold price today) में गिरावट दर्ज की गई है. इस सप्ताह से पीली धातु की कीमतों पर दबाव बना हुआ है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर का सोना वायदा 17 सितंबर को 09.15 बजे 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 46,060 रुपये पर सपाट कारोबार कर रहा है. बता दें सोने की कीमत पिछले पांच महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच है. शुक्रवार को चांदी की कीमत में खासी तेजी देखी गई. कीमती धातु 0.25 प्रतिशत बढ़कर 61,231 रुपये हो गया. पिछले सत्र में, सोना 1.7% या ₹807 प्रति 10 ग्राम गिरा था, जो तीन दिनों में गिरकर ₹1200 हो गया था. चांदी पिछले सत्र में ₹2150 या 3.5% प्रति किलोग्राम लुढ़क गई थी.

10,000 रुपये सस्ता मिल रहा सोना
साल 2020 की बात करें तो पिछले साल समान अवधि में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 46,060 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 10,000 रुपये सस्ता मिल रहा है.

चेक करें 22 कैरेट सोने का भाव
गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, आज नई दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना क्रमश: 46,150 रुपये और 45,780 रुपये पर बिक रहा है. चेन्नई में पीली धातु 44,300 रुपये पर बिक रही. वहीं, दिल्ली में 24-कैरेट सोना 50,350 रुपये और मुंबई में कीमत 46,780 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चेन्नई में आज सुबह सोना 48,330 रुपये पर बिक रहा है, जबकि कोलकाता में 24-कैरेट सोना कीमत 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा है.

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.