नई दिल्ली : आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना और चांदी दोनों की कीमत में गिरावट देखने को मिला। ऐसे में आज सबकी नजर इसबात पर होगी की सोने और चांदी की सर्राफा बाजार में कैसी चाल रहती है। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का दौर जारी रहा है। आलम यह है कि सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब 10000 रुपये तक सस्ता हो गया है जबकि चांदी 19000 रुपये तक सस्ता हुआ है। आपको बता दें कि इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) छुट्टी के कारण शनिवार और रविवार को सोने-चांदी का रेट जारी नहीं करती है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों सोने की कीमत में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।
शुक्रवार को ये रहा सोना-चांदी भाव
इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शु्क्रवार सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। चडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक शुक्रवार को सोना 1130 रुपये सस्ता होकर 45207 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। इससे पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 46337 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत भी 708 रुपए की बड़ी दर्ज की गई। इस गिरावाट के चांदी 60183 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 60891 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 46310 रुपये के स्तर पर रहा। वहीं चांदी 61131 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
ऑलटाइम हाई से सोना 9890 और चांदी 18849 रुपये मिल रहा है सस्ता
पिछले साल अगस्त में सोना रिकॉर्ड 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर पहुंच गया था। तब से अब तक कीमतों में करीब 9890 हजार रुपये तक गिरावट आ चुकी है। पिछले दिनों घरेलू बाजार में सोना गिरकर 45 हजार रुपये से नीचे पहुंच गया था। जबकि इस साल 1 जनवरी को सोना 50,300 रुपये पर था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18849 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
14 से लेकर 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाला सोना 46310 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 46125 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 42420 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 34733 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना 27121 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी की चाल
उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त लेकर 1762 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी 22.95 डॉलर प्रति औंस पर करीब अपरिवर्तित रही। पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद हाजिर सोने की कीमत 1754.86 डॉलर प्रति औंस है। मजबूत डॉलर ने अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने के आकर्षण को नुकसान पहुंचाया।
इस हफ्ते फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशक सतर्क थे कि केंद्रीय बैंक कितनी जल्दी प्रोत्साहन देना शुरू करेगा। अन्य कीमती धातुओं में, चांदी गुरुवार को एक महीने से अधिक समय में अपने सबसे निचले स्तर 22.93 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थी, जबकि प्लैटिनम 0.6 फीसदी बढ़कर 938.88 डॉलर हो गया।