शादी सीजन में सोने की कीमत में बड़ी उछाल, नए रिकॉर्ड पर गोल्ड, चेक करें लेटेस्ट रेट

Big jump in gold price in wedding season, gold on new record, check latest rate
Big jump in gold price in wedding season, gold on new record, check latest rate
इस खबर को शेयर करें

Gold-Silver Price Today 9th December: अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव और आरबीआई की तरफ से रेपो रेट बढ़ाए जाने के ऐलान के बाद भारतीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत में उछाल दिख रहा है. आज हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार, 9 दिसंबर को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत (Gold Price Today) में तेजी दिख रही है. आज सुबह से ही सोना हरे निशान में कारोबार कर रहा है. सोने की कीमत नए 54,000 रुपये की रिकॉर्ड को पार कर चुकी है.

आज क्या है सोने-चांदी का भाव?
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सुबह 9:20 बजे तक 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 73 रुपये उछलकर 54,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 456 रुपये बढ़कर 67,490 रुपये पर ट्रेड कर रही थी. सुबह की बात करें तो आज सुबह सोने का भाव 53,999 रुपये पर खुला था, जबकि चांदी आज 67,362 रुपये पर खुला था. आज सुबह की शुरुआती ट्रेडिंग में सोने की कीमत में 0.14 फीसदी की तेजी रही, जबकि चांदी (Silver price Today) में 0.68 फीसदी की तेजी रही. आपको बता दें कि कल यानी गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोना और चांदी तेजी के साथ बंद हुए थे.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत
अब बात करते हैं ग्लोबल मार्केट की तो अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने -चांदी की कीमत आज रहे निशान में ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल मार्केट में आज सोने का हाजिर भाव 0.71 % चढ़कर 1,793.79 डॉलर प्रति औंस हो गया है, जबकि चांदी 2.36 फीसदी चढ़कर 23.26 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

सर्राफा बाजार का अपडेट
अब बात करते हैं भारतीय सर्राफा बाजार की तो यहां गुरुवार को सोने और चांदी की कीमत में तेजी रही. जहां देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 211 रुपये तेज होकर 54,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. वहीं, चांदी 593 रुपये उछल कर 66,662 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई. शादी के सीजन में सोने-चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी दिख रही है.