बडी खबर: हिमाचल में 40 सीटों के साथ BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी, जानें AAP और कांग्रेस का हाल

Big news: BJP became the largest party in Himachal with 40 seats, know the condition of AAP and Congress
Big news: BJP became the largest party in Himachal with 40 seats, know the condition of AAP and Congress
इस खबर को शेयर करें

Himachal Pradesh Assembly Election Exit Poll Live Updates: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों (Himachal Pradesh Assembly Election) के बाद आज के एग्जिट पोल (EXIT POLL) में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. आज के एग्जिट पोल परिणामों में बदलेंगे या नहीं इसका उत्तर 8 दिसंबर को होने वाली वोटों की गिनती के बाद पता चलेगा. हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए 12 नवंबर को वोट डाले गए. यहां की 68 विधानसभा सीटों पर 76 फीसदी वोटिंग हुई.

पिछले यानी 2017 के हिमाचल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कुल 68 सीटों में से 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी और इस तरह बीजेपी बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे निकल गई थी. वहीं, कांग्रेस को 21 सीटों पर और माकपा को एक सीट पर जीत मिली थी. इसके अलावा दो निर्दलीय कैंडिडेट ने भी बाजी मारी थी. हिमाचल ऐसा प्रदेश रहा है जहां 42 सालों से जनता ने दो ही पार्टियों पर अपना भरोसा जताया है, ये हैं बीजेपी और कांग्रेस. लेकिन इस बार यहां आम आदमी पार्टी ने भी जमकर चुनाव लड़ा. अब देखने वाली बात होगी कि क्या वो दिल्ली की तरह यहां भी जनता के विश्वास को जीत पाएगी, या फिर बीजेपी और कांग्रेस में से किसी एक को कमान मिलेगी?