बडी खबरः पूरे देश में इस तारीख को मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जान लें कही हो न जायें गडबड

Big news: Shri Krishna Janmashtami will be celebrated on this date all over the country, know that you should not go anywhere
Big news: Shri Krishna Janmashtami will be celebrated on this date all over the country, know that you should not go anywhere
इस खबर को शेयर करें

Janmashtami 2022 Date: इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी किस तारीख को मनाई जाएगी. इसको लेकर पंचांगों की गणनाओं में भिन्नता है. स्थान व गणना विधि के अंतर से तिथियों के प्रारंभ व समापन में कुछ अंतर आना स्वाभाविक है. जैसा कि इस बार हुआ है, लेकिन अधिकांश पंचांगों ने 19 तारीख को अष्टमी मनाने की सलाह दी है. विभिन्न पंचांगों का अध्ययन करने से स्थिति स्पष्ट होती है कि 19 अगस्त की रात्रि 12 बजे अष्टमी होगी, इसलिए भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का जन्मोत्सव उसी दिन मनाया जाएगा.

हृषिकेश हिंदी पंचांग

हृषिकेश हिंदी पंचांग के अनुसार, 18 अगस्त को अष्टमी तिथि का प्रारंभ रात्रि 12:15 मिनट से होगा और यह तिथि 19 अगस्त 2022 की रात्रि 1:06 तक रहेगी.

गणेश आपा पंचांग

गणेश आपा पंचांग के अनुसार, 18 अगस्त को अष्टमी तिथि का प्रारंभ रात्रि 12:15 मिनट से होगा और यह तिथि 19 अगस्त 2022 की रात्रि 01:06 तक रहेगी.

विश्व पंचांग

विश्व पंचांग, वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय के मतानुसार, 18 अगस्त को रात्रि 11:55 से 19 अगस्त को रात्रि 12:43 मिनट तक अष्टमी रहेगी.

महावीर पंचांग

महावीर पंचांग के मतानुसार, 18 अगस्त को रात्रि 12:14 से 19 अगस्त को रात्रि 01:06 मिनट तक अष्टमी रहेगी.

अन्नपूर्णा काशी विश्वनाथ

अन्नपूर्णा काशी विश्वनाथ पंचांग के मतानुसार, 18 अगस्त को रात्रि 12:06 से प्रारंभ होकर 19 अगस्त को रात्रि 2:07 तक अष्टमी रहेगी.

धर्म रक्षा पंचांग

धर्म रक्षा पंचांग के अनुसार, 18 को रात्रि 12:06 से प्रारंभ होकर 19 को रात्रि 12:58 तक अष्टमी होगी.

निर्णय सागर पंचांग

निर्णय सागर पंचांग के अनुसार, 18 को रात्रि 09:22 से प्रारंभ होकर 19 को रात्रि 11:00 तक अष्टमी होगी.

श्री आदित्य पंचांग

श्री आदित्य पंचांग के मतानुसार, 18 अगस्त को रात्रि 12:08 से 19 अगस्त को रात्रि 12.58 मिनट तक अष्टमी रहेगी.

श्री जगन्नाथ पंचांग

श्री जगन्नाथ पंचांग के अनुसार, 18 को रात्रि 09:27 से प्रारंभ होकर 19 को रात्रि 11:05 तक अष्टमी होगी.