अभी अभीः यूपी में अमित शाह के रोड शो ने तोड डाले रिकार्ड, ऐसी उमडी जनता कि…देंखे वीडियों

इस खबर को शेयर करें

बरेली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रोड शो करने बरेली पहुंचे। कुतुबखाना से रोड शो शुरू हुआ। अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्य्क्ष, सांसद संतोष गंगवार, केंट विधायक राजेश अग्रवाल रथ पर मौजूद रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए अमति शाह ने कहा कि सपा के राज में गुंडा राज था, माफियाराज था। 2017 में जब योगी जी के नेतृत्व में उनकी सरकार बनी, तब ये गुंडे और माफिया यहां से पलायन कर गए।

अमित शाह को काला झंडा दिखाने जा रहे सपा नेता गिरफ्तार
समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव एजाज अहमद जिले में आ रहे देश के गृह मंत्री अमित शाह को काला झंडा दिखाकर विरोध जताने जा रहे थे। पुलिस ने एजाज अहमद को फिनिक्स मॉल के पास से गिरफ्तार कर लिया। समाजवादी पार्टी के कई नेताओं को घर में नजरबंद कर दिया गया। एजाज अहमद अपने तमाम साथियों के साथ नारेबाजी करते हुए फिनिक्स मॉल पहुंचे वहां उनके पहुंचने से पहले पुलिस बल काफी भारी मात्रा में तैनात था, जैसे ही रोड पर निकले थाना इज्जत नगर के पुलिसकर्मियों द्वारा उनको वहीं से गिरफ्तार कर थाने ले गए। विरोध प्रदर्शन करने जा रहे सय्यद उबैस अली ताजी तंजीम अज्जू राशिद विशाल अमित सुरेश समेत कई समाजवादी कार्यकर्ता साथ में मौजूद रहे।

अखिलेश बाबू दम हो तो मंदिर निर्माण रोक लो
वहीं, आज संतकबीरनगर में अमित शाह खलीलाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश में जब भी आता हूं तो बहुत ही भावुक और रोमांचित हो जाता हूं। 2014 में मैं भाजपा का प्रभारी था, 2017 और 2019 में अध्यक्ष था। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में भूमि पूजन कर मंदिर निमार्ण का शिलान्यास कर दिया है। ये समाजवादी पार्टी के लोग जिन्होंने कारसेवकों पर डंडे बरसाएं, गोलियां चलवाईं, ये लोग ताना मारते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे। अरे अखिलेश बाबू दम हो तो मंदिर निर्माण रोक लो।