अभी अभीः भूकंप के तेज झटकों से दहल गये लोग, 4.6 की तीव्रता से फैल गई दहशत

Just now: People were stunned by the strong tremors of the earthquake, panic spread at a magnitude of 4.6
Just now: People were stunned by the strong tremors of the earthquake, panic spread at a magnitude of 4.6
इस खबर को शेयर करें

पिथौरागढ़। उत्तराखंड में एक बार फिर धरती हिली है. पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जहां भूकंप आया है, वो नेपाल सीमा के पास का क्षेत्र है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक, अभी तक किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

इससे पहले 12 फरवरी को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज की गई है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप का केंद्र होने की सूचना मिली थी. गुरुवार को जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. बताया जा रहा है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप तीव्रता 5.3 थी. भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में था.

भूकंप आने पर इन बातों का रखें ध्यान

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है. भूकंप आने पर अगर हम घबराने की वजह कुछ खास बातों का ध्यान रखें, तो आसानी से सुरक्षित बच सकते हैं.

1- मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं.
2- खुले मैदान की ओर भागें. भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह कोई नहीं होती.
3- किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों.
4- अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें. ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल ही बेस्ट होता है.
5- घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें.
6- घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.