
- पति ने रखी शर्त-शराब पीना छोड़े तब रखूंगा साथ, पत्नी ने कहा-तुम्हीं ने लगाई लत, अब… - May 16, 2022
- अंतरिक्ष से टपक रही रहस्यमय गेंद! गुजरात के गांवों में हड़कंप, जांच में जुटे वैज्ञानिक - May 16, 2022
- SBI ने ग्राहकों को एक महीने में दूसरी बार दिया झटका, कल से लागू हो गया नया नियम - May 16, 2022
चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने राज्य में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों को 10 फरवरी तक बढ़ाने की घोषणा की है. हालांकि, राज्य में मॉल और बाजार को शाम 7 बजे तक खोलने की इजाजत दी है. हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचएसडीएमए) ने एक आदेश जारी कर यह जानकारी दी.
कोरोना के मामलों को देखते हुए लगाई गई पाबंदी
हरियाणा में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 5 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में पाबंदियां लगाईं गयी थीं. इसके बाद एचएसडीएमए ने 10,13 और 18 जनवरी को भी आदेश जारी कर पाबंदियां बढ़ाने की घोषणा की थी. इन सभी पाबंदियों को 10 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
रैली, प्रदर्शन पर रोक
एचएसडीएमए के गाइडलाइंस के मुताबिक, हरियाणा में जिम और स्पा को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति है, शराब की दुकानें रात 10 बजे तक खुल सकती हैं. रैली, विरोध-प्रदर्शन और अधिक जमावड़े पर प्रतिबंध है.
6 हजार से अधिक नए मामले आए सामने
वहीं, हरियाणा में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6,351 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 7 लोगों को संक्रमण से जान गंवानी पड़ी. इस दौरान 9,571 लोग कोरोना से ठीक हुए. राज्य में अब कोरोना के 39,565 सक्रिय मामले हैं.