अभी अभीः शाहरुख के बेटे आर्यन खान पर सनसनीखेज खुलासा, एनसीबी ने…

इस खबर को शेयर करें

NCB के लिए स्‍पेशल पब्‍ल‍िक प्रॉसिक्‍यूटर एएम च‍िमालकर और अद्वैत सेठना ने पैरवी की। वहीं, आर्यन की तरफ से सीनियर एडवोकेट अमित देसाई और सतीश मानश‍िंदे अदालत में मौजूद थे। इस दौरान अडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) अनिल सिंह की ओर से आर्यन पर ‘इंटरनैशनल ड्रग्‍स तस्‍करी’ के आरोप लगाए गए।

मादक पदार्थों की तस्‍करी गंभीर अपराध
सिंह ने कोर्ट में कहा, ‘पूरा देश मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन से चिंतित है। यह समाज में एक गंभीर अपराध है। आए दिन पार्टियां दी जाती हैं, ड्रग्स का सेवन किया जाता है और इसमें कॉलेज के स्‍टूडेंट्स भी शामिल होते हैं। यह न केवल आर्थिक मामलों को प्रभावित कर रहा है बल्कि अन्यथा भी, हम मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल गिरोह से चिंतित हैं।’

ASG ने पढ़ी वॉट्सऐप चैट्स
सिंह ने आगे कहा, ‘यह विश्वास करना मुश्किल है कि किसने आर्यन खान को इन्‍वाइट किया। वह इन्‍वाइट कहां है? उनका तर्क यह है कि उनके साथ कोई व्‍यक्‍त‍ि ड्रग्‍स ले जा रहा था। मैं यह दिखाने के लिए पंचनामा और वॉट्सऐप चैट भी पढ़ूंगा कि यह ऐसा मामला नहीं है जहां कोई कहता है, ‘मैं केवल एक इन्‍वाइट पर पहुंचा था और ज्‍यादा से ज्‍यादा मैं सिर्फ ड्रग्‍स का सेवन कर सकता था।’

आर्यन की गिरफ्तारी में साजिश को नकारा
ASG ने आर्यन की गिरफ्तारी में हुई साजिश की बातों को नकारा। उन्‍होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि जिस दिन हमने आर्यन को गिरफ्तार किया था, हम जानते थे कि यह साजिश थी। हमने उसे तीसरे रिमांड में जोड़ा। 20 आरोपी हैं और उनमें से कुछ ड्रग्‍स पेडलर हैं। खान और मर्चेंट के उनसे बात करने के सबूत हैं। ऐसे चैट्स हैं जिनमें पैसों या थोक मात्रा का जिक्र है, फिर हार्ड ड्रग्स के बारे में एक विदेशी नागरिक के साथ बातचीत होती है। पंचनामा के मुताबिक भी खान के पास से ड्रग्‍स नहीं मिली थी। अरबाज के पास से मिली थी।’

आर्यन से घर पर मिले थे मर्चेंट
सिंह ने कहा, ‘हमारा तर्क है कि ड्रग्‍स मर्चेंट के कब्जे में मिला है जो आर्यन खान से उनके घर पर मिले थे। अपने खुद के बयान में उन्होंने आर्यन के साथ संबंध की बात को माना है। मर्चेंट उसी कार में आर्यन के घर से गया और वे टर्मिनल पर थे जहां उन्हें पकड़ा गया था। अरबाज के साथ यह ड्रग्‍स उनके सेवन के लिए था और दोनों को इसके बारे में पता था। आर्यन भी जानते थे कि मर्चेंट के पास ड्रग्‍स था।’

चैट में ड्रग्‍स की खरीद की बात
अनिल सिंह ने कोर्ट में कहा, ‘मेरी जानकारी के मुता‍बिक, अन्य आरोपियों के कब्जे में ड्रग्‍स पाए गए हैं। वॉट्सऐप चैट इसलिए जरूरी हैं क्‍योंकि इनमें बड़ी मात्रा में ड्रग्‍स की खरीद की बात है। विदेशी नागरिकों के साथ ड्रग्‍स की बात है जो कि भारी मात्रा में भी है। मैं इन ड्रग्‍स के बारे में नहीं जानता लेकिन मेरे अधिकारियों ने कहा कि ये हार्ड ड्रग्‍स हैं। मेरा तर्क है कि हमने अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनमें से 4 ड्रग तस्कर हैं। उनमें से एक के पास कमर्शल मात्रा भी मिली थी। अचित और शिवराज ड्रग तस्कर थे।’

चैट्स की ओर इसलिए किया गया इशारा
सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘मैं ड्रग्‍स की बरामदगी और चैट्स की बात की ओर इशारा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि साजिश के मामले में यह जरूरी नहीं है कि सभी आरोपियों के पास कमर्शल मात्रा हो या मध्‍यम मात्रा मिले। छोटी, कमर्शल या कोई मात्रा, अगर धारा 29 एनडीपीएस ऐक्ट लागू होता है तो साजिश है। जब धारा 29 लागू होती है तो जिस व्यक्ति पर अपराध का आरोप लगाया जाता है, उसे साजिशकर्ता के समान अपराध के लिए दंडित किया जाएगा।’

विदेशी नागरिक का पता लगाने की कोशिश
ASG अनिल सिंह ने कोर्ट में चैट दिखाते हुए कहा, ‘इन चैट्स में बड़ी मात्रा में ड्रग्‍स की बातचीत पर्सनल यूज के लिए नहीं हो सकती है। यह कुछ और है। हमने विदेशी नागरिक का पता लगाने के लिए विदेश मंत्रालय से बात की है।’

आर्यन के वकील ने पढ़ा एनसीबी का जवाब
इससे पहले आर्यन की ओर से वकील अमित देसाई ने कोर्ट में एनसीबी का जवाब पढ़ा। उन्‍होंने कहा, ‘वे इन फैक्‍ट्स को सभी लोगों से संबंध में रख रहे हैं। अब तक 20 लोग गिरफ्तार हुए हैं और वे इंटरनैशनल ड्रग ट्रैफिकिंग का आरोप लगा रहे हैं। उनके पास एक विदेशी नागरिक भी गिरफ्तार है। जवाब में उन्होंने कई आरोपियों का जिक्र किया है लेकिन आरोप तो बहुत हैं। वे यहां किसका जिक्र कर रहे हैं? यह एक बहुत अच्छी तरह से तैयार किया गया उत्तर है।’

देसाई ने कहा- एनसीबी को अवैध तस्‍करी के बारे में मालूम होना चाहिए
देसाई ने कहा, ‘आर्यन और अरबाज के बीच दोस्ती से कोई इनकार नहीं कर रहा है। दोनों साथ में बड़े हुए हैं। वे जवाब में कह रहे हैं कि ‘उनका कनेक्‍शन है और क्‍लोज नेक्‍सस है’ लेकिन इसमें ‘वे’ कौन हैं? खान और मर्चेंट। हम इस जवाब में हर समय ‘अवैध तस्करी’ शब्‍द देख रहे हैं। उन्होंने यह सब आर्यन खान पर डाल दिया। मुझे विश्वास है कि वे जानते हैं कि यह एक गंभीर अपराध है।