Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए आज आपके शहर में कितना महंगा हुआ तेल?

Petrol Diesel Prices: New rates of petrol and diesel released, know how expensive oil became in your city today?
Petrol Diesel Prices: New rates of petrol and diesel released, know how expensive oil became in your city today?
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्‍ली. सरकारी तेल कंपनियों नेबृहस्‍पतिवार सुबह पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं और आज भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया. इस बीच ग्‍लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड की कीमत 5 डॉलर बढ़कर 107 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है.

तेल कंपनियों ने आखिरी बार 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल कीमतों में बढ़ोतरी की थी. तब महज 15 दिन के भीतर 14 बार तेल के दाम बढ़ाए गए थे और कुल 10.20 रुपये प्रति लीटर महंगा किया गया था. इसके बाद दिल्‍ली में 105 तो मुंबई में 120 रुपये प्रति लीटर से भी महंगा हो गया है. कंपनियों का कहना है कि क्रूड के दाम 110 डॉलर के नीचे रहने पर कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया जाएगा.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.