बड़ी समस्या, ग्रुप सेक्स करना चाहती है पत्नी, युवक को समझ नहीं आ रहा कि क्या करे?

Big problem, the wife wants to have group sex, the young man does not understand what to do?
Big problem, the wife wants to have group sex, the young man does not understand what to do?
इस खबर को शेयर करें

सवाल: मैं 38 साल का हूं और मेरी पत्नी 33 साल की। हाल ही में कपल मसाज करते वक्त मेरी पत्नी ने जोर डाला कि हम उस मसाज करने वाली के सामने ही सेक्स करें। हम एक पुरुष मसाज करने वाले के सामने भी सेक्स किया। और अब पिछले कुछ महीनों से हम थ्रीसम कर रहें ज्यादातर अलग-अलग पुरुषों के साथ। अब मेरी पत्नी अलग-अलग पुरुषों के साथ ग्रुप सेक्स करना चाहती है। मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब: अगर आप इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि आपके सेक्स के दौरान आप दोनों के अतिरिक्त जो पार्टनर्स हैं उन्हें किसी तरह का कोई इंफेक्शन नहीं है तो आप ऐसा करना आगे भी जारी रख सकते हैं। आपकी पत्नी के व्यवहार और आपकी सहमति को देखते हुए आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि ऐक्ट में शामिल होने वाले सभी लोग सेफ्टी प्रिकॉशन्स का ध्यान रखें। साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आपकी पत्नी जिन-जिन पार्टनर के साथ सेक्स करे, वे सभी कॉन्डम का इस्तेमाल करें।