- पुलिस वाले ने मेरी ब्रा उतार कर ब्रेस्ट में मारा, मेरी पैंट उतारी और अपना प्राइवेट पार्ट.. - September 21, 2024
- क्या करूं? शुभमन गिल ने कहा- आउट-आउट और विराट कोहली चल दिए, रीप्ले देखते ही भड़क गए रोहित शर्मा - September 21, 2024
- काजोल पर टूटा दुखों का पहाड़, हुआ बड़ा हादसा, अस्पताल में एक्ट्रेस का बुरा हाल - September 21, 2024
फरीदपुर। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित फरीदपुर टोल प्लाजा पर टैक्स की दरें बढ़ा दी गईं। कार वालों को अब प्रति फेरा 30 और बसों को 95 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का कहना है कि शाहजहांपुर में रोजा बाइपास और ओवरब्रिज शुरू होने के बाद टैक्स की दरों में बढ़ोतरी की गई। फरीदपुर टोल प्लाजा शुरू होते समय इन दोनों प्रोजेक्ट का काम अधूरा था। उसी समय तय कर लिया गया था कि जब तक काम पूरा नहीं होता, तब तक कम टैक्स लिया जाएगा। काम पूरा होने के बाद बढ़ोतरी होगी।
अप्रैल में शुरू हुआ था फरीदपुर टोल प्लाजा
बुधवार रात 12 बजे से बदली हुई दरें लागू कर दी गई हैं। अप्रैल में फरीदपुर टोल प्लाजा शुरू किया गया था। उस समय प्रति कार 100 रुपये, हल्के वाणिज्यिक वाहन 160 रुपये, बस-ट्रक से 340 रुपये टोल टैक्स लिया जाता था। इससे बड़े वाहनों का शुल्क अलग तय था। अब इसमें बढ़ोतरी कर दी गई।
बुधवार रात से कार, जीप व हल्के मोटर वाहन का एक बार में 130 रुपये, हल्के वाणिज्यिक वाहन 210, बस या ट्रक (दो एक्सल) 435, थ्री एक्सल वाणिज्यिक वाहन 475, चार व छह धुरीय वाले वाणिज्यिक वाहनों से 685 रुपये, इससे बड़े आकार के वाहन 830 रुपये टोल टैक्स वसूला जाने लगा है।
बरेली से शाहजहांपुर रूट पर पूरा हुआ काम
टोल संचालन कर रही एकेसीसी कंपनी के प्रभारी संजीव गुप्ता ने बताया कि रोजा में काम पूरा होने के बाद पूर्व प्रस्तावित दरों को लागू कर दिया गया है। बरेली से शाहजहांपुर रूट पर फोरलेन का काम पूरा हो चुका है।
मासिक पास वालों को राहत, नहीं बढ़ा शुल्क
टोल प्लाजा से 20 किमी परिधि में आने वाले निजी चार पहिया वाहनों के मासिक पास बनाए जाने का प्रविधान है। इसके लिए प्रति माह 330 रुपये शुल्क देना पड़ता है। टोल प्लाजा के प्रभारी संजीव गुप्ता ने बताया कि मासिक पास के शुल्क में बढ़ोतरी नहीं की गई है। स्थानीय वाहनों को पूर्व की तरह प्रति माह 330 रुपये ही देने होंगे।