बिहार: दिन-दहाड़े ताबडतोड चल रही थीं गोलियां… जिसे देखा उसे मारा’ चश्मदीद ने बताया, आँखों देखा मंजर

Bihar: Bullets were being fired in broad daylight... hit the one who saw it' eyewitness told, saw the scene
Bihar: Bullets were being fired in broad daylight... hit the one who saw it' eyewitness told, saw the scene
इस खबर को शेयर करें

बेगूसराय: बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) में मंगलवार को दिन-दहाड़े फायरिंग की घटना सामने आई, जिसमें 11 लोगों को गोली लग गई. आनन-फानन में घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 10 लोगों को इलाज चल रहा है. फायरिंग के बाद बेगूसराय में दहशत का माहौल है. पूरे मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर घायलों और चश्मदीदों ने क्या देखा?

“मैं आइसक्रीम बेच रहा था-तभी एक गोली आकर मेरी टांग में लगी”
बेगूसराय गोलीकांड में घायल हुए एक व्यक्ति ने बताया, मैं मलेहपुर चौक पर आइसक्रीम बेच रहा था. अपने ठेले पर बैठा था. इसी दौरान दो लोग आए और तड़ातड़ गोली चलाते हुए चले गए. एक गोली मेरी टांग में लगी और मैं गिर गया.

एक अन्य पीड़ित ने बताया कि मैं पिरौली में चाय लेने जा रहा था. तभी देखा से सामने से बाइक पर कुछ लोग आ रहे हैं और लोगों को गोली मार रहे हैं. वो मोटरसाइकिल पर थे. दो लोग.

“मैं गैस एजेंसी की तरफ से आ रहा था, तभी एक गोली मेरे हाथ में लगी”
गोलीकांड में घायल एक अन्य व्यक्ति ने बताया, मैं गैस एजेंसी की तरफ से आ रहा था. तभी बाइक पर सवार दो व्यक्ति फायरिंग करते हुए आए. पलभर में मेरे सामने से निकले. जब तक मैं संभल पाता, तब तक मैं भी उनका शिकार बन गया. एक गोली मेरे हाथ में लगी.

बाइक पर सवार बदमाश सीसीटीवी में कैद
गोलीकांड का सीसीटीवी फुटेज जारी हुआ है, जिसमें बाइक पर सवार बदमाश नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है. इस गोलीकांड के बाद बिहार पुलिस एलर्ट पर है. जगह-जगह चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिससे आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.