
- सुहागरात बनी दूल्हे- दुल्हन की आखिरी रात, सुबह दरवाजा खोला तो मिली दोनो की लाश - June 2, 2023
- ‘जॉब में मत करो जिंदगी बर्बाद’- नौकरी छोड़ हर महीने करोड़ों कमाने वाले लड़के की लोगों को सलाह - June 2, 2023
- मां की कम सैलरी वाली जॉब को छुड़वाने के लिए बेटे ने किया ऐसा काम, सोच भी नहीं सकते आप - June 2, 2023
आरा: बिहार के राजनीतिक अखाड़े में इन दिनों एनडीए और महागठबंधन के बीच एक दूसरे को धूल चटाने की जबरदस्त लड़ाई चल रही है. इसी बीच आरा में बिहार एमएलसी चुनाव 2023 के प्रचार के क्रम में राज्य सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की जुबान फिसल गई. उन्होंने महागठबंधन की बजाय एनडीए की जीत की अपील कर दी.
बता दें, महागठबंधन की तरफ से विधान परिषद के गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजीव श्याम और गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पुनीत कुमार चुनावी मैदान में हैं. इस दौरान महागठबंधन के नेता अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए खूब जोर लगा रहे हैं.
इसी सिलसिले में मंगलवार को मंत्री सुरेंद्र राम और मंत्री जितेंद्र राय ने भोजपुर का दौरा किया. जहां सुरेंद्र राम ने कहा कि एनडीए के अच्छे उम्मीदवार को जिताएं. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई. हालांकि, वक्त रहते मंत्री जी ने बात को संभालने की कोशिश की और महागठबंधन प्रत्याशी को जिताने का अपील की.