बिहार पुलिस को मिले 60 नए डीएसपी, 23 महिलाएं भी हैं शामिल; यहां देखें पूरी लिस्‍ट

इस खबर को शेयर करें

पटना। बिहार पुलिस को पांच दर्जन नए पुलिस उपाधीक्षक यानी डीएसपी मिले हैं। बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर 60 ट्रेनी डीएसपी की नियुक्ति की गई है। इसमें 23 महिला डीएसपी हैं। सभी को वेतनमान लेवल-नौ के अधीन नियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। गृह विभाग ने डीएसपी के पद पर अनुशंसित अभ्यर्थियों को फोटोयुक्त नियुक्ति पत्र निर्गत होने की तारीख से 15 कार्यदिवस के अंदर गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में प्राप्त करने का निर्देश दिया है।

सभी अभ्यर्थियों को योगादन के समय यह घोषणा पत्र भी देना होगा कि वह न दहेज लेंगे और न ही दहेज देंगे। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, चल-अचल संपत्ति की विवरणी भी जमा करनी होगी। विभाग के अनुसार, सभी अनुशंसित अभ्यर्थियों के मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच संबंधित बोर्ड और विश्वविद्यालय से कराई जाएगी। इसमें भिन्नता मिलने पर बिना सूचना नियुक्ति तो रद होगी ही, कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

बिहार को मिले 37 पुरुष डीएसपी
अभिनव परासर, चंदन कुमार ठाकुर, आयुष श्रीवास्तव, हिमांशु कुमार, पौरूष अग्रवाल, निशांत कुमार, आलोक कुमार, कनिष्क श्रीवास्तव, निशांत गौरव, आकाश किशोर, राजीव कुमार, मो. फैज आजम सबा, अनुपेश नारायण, विशाल आनंद, संतोष कुमार पोद्दार, गौरव कुमार यादव, मो. आसिफ आलम, विकास कुमार, मो. वसीम फिरोज, पवन कुमार यादव, अंकुर कुमार, रविशंकर, आशीष कुमार, अमित कुमार, मो. अजहरुद्दीन, दिलीप कुमार, पंकज कुमार, कन्हैया कुमार, दुर्गेश दीपक, आनंद कुमार सिंह, शत्रुघ्न कुमार मंडल, संजीत कुमार गुप्ता, अनुशील कुमार, दयानंद कुमार, सन्नी दयाल, अनिल कुमार, नितीश चंद्र धारिया।

सूची में शामिल हैं 23 महिला डीएसपी
अनीषा राणा, ईशा गुप्ता, पल्लवी कुमारी, पूजा प्रसाद, अदिति सिन्हा, रश्मि कुमारी, कुमारी सिया, निलिमा राय, पूजा कुमारी, श्वेता कुमारी, रागिनी कुमारी, सीमा कुमारी, ज्योति कुमारी, संगीता, मधु कुमारी, चिंकी कुमारी, सपना रानी, रौली कुमारी, मनीषा बेबी, सलमा खातून, कामिनी कौशल, माधुरी कुमारी, पूजा विश्वास।