Bihar Weather Report: बिहार में परेशान करेगी उमस भरी गर्मी, केवल 8 जिलों को मिलेगी बारिश के कारण राहत

इस खबर को शेयर करें

पटना। Bihar Weather बिहार के मौसम में तेज बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्‍य में प्रि मानसून की बारिश में थोड़ी कमी आई है। इसके कारण राज्‍य के एक हिस्‍से में उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है तो, उत्तर बिहार में पुरवा के कारण के बारिश व हवा का तेज प्रवाह बना हुआ है। राज्‍य के कई शहरों का अध‍‍िकतम तापमान 40 के पार चला गया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से पूर्वानुमान जारी कर बताया गया है कि पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार में बिजली चमकने, मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

आठ जिलों में बारिश के आसार, दक्षिण में चढ़ा पारा
48.7 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर औरंगाबाद
1 डिग्री सामान्य से ज्यादा 38.6 डिग्री पटना का तापमान
43.8 मिमी बारिश दर्ज की गई किशनगंज के ठाकुरगंज में
48 घंटे बाद प्रदेश के तापमान में क्रमिक गिरावट के आसार
प्रदेश के दक्षिणी भाग में पारे में वृद्धि के आसार हैं। मौसम विज्ञानी की मानें तो उत्तर पश्चिम ट्रफ-लाइन बिहार से दक्षिण तमिलनाडु तक उत्तर छत्तीसगढ़, तेलंगाना से होते हुए गुजर रही है। इसके प्रभाव से प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पूर्व जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। येलो अलर्ट जारी किया गया। इन स्थानों पर हवा की गति 8-10 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने के आसार हैं। वहीं, प्रदेश के शेष हिस्सों का मौसम शुष्क बना रहेगा। दिन के तापमान में 48 घंटों के बाद क्रमिक गिरावट के आसार हैं।

इन जगहों पर हुई बारिश

ठाकुरगंज (किशनगंज) 43.8
सिकटी (अररिया) 36.4
तैयबपुर (किशनगंज) 26.4
गलगलिया (किशनगंज) 22.4
बहादुरगंज (किशनगंज) 15.4
अररिया – 12.0
चरघरिया (किशनगंज) 9.4
(बारिश मिमी में)
40 डिग्री के पार कई शहरों का तापमान