अभी-अभी: बिहार में कम हो सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमत? सीएम नीतीश ने…

इस खबर को शेयर करें

पटना: बढ़ती महंगाई को देखते हुए जनता को और राहत देने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जितना राहत देना संभव है, वह सब किया जायेगा। पेट्रोल-डीजल पर पिछली बार जब केंद्र सरकार ने वैट की दरों में कमी की तो उस समय ही बिहार में भी वैट की दरों में कमी की गई। आगे भी अगर केंद्र सरकार टैक्स कम करने का फैसला लेती है तो राज्य सरकार भी उसे करेगी।

सीएम नीतीश ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अभी पेट्रोल-डीजल की कीमतें काफी बढ़ गई हैं, लेकिन कई हफ्तों से कीमतें स्थिर हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा होने के कई कारण हैं। भारत में पेट्रोल-डीजल बाहर से आता है। जब बाहर से महंगा पेट्रोल-डीजल आयेगा तो उसका असर तो यहां भी पड़ेगा। इन सब चीजों पर राज्य सरकार की नजर है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आने वाले समय में आपदा की स्थिति को लेकर भी राज्य सरकार अभी से सतर्क है। चार महीने हमलोगों का ध्यान उसी पर केंद्रित रहता है। इसको लेकर भी कुछ दिनों के बाद आपदा प्रबंधन की तैयारी को लेकर बैठक की जायेगी।