दानिश अली को संसद में गाली देने वाले सांसद का बीजेपी ने काटा टिकट, जानिए किसे बनाया उम्मीदवार

BJP canceled the ticket of the MP who abused Danish Ali in Parliament, know who was made its candidate
BJP canceled the ticket of the MP who abused Danish Ali in Parliament, know who was made its candidate
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। BJP Candidate List: केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार शाम 6 बजे पार्टी मुख्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया।

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए केंद्री की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार शाम 6 बजे पार्टी मुख्यालय में 195 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर वाराणसी से ही उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, पार्टी ने संसद में बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को गाली देने वाले अपने सांसद रमेश बिधूड़ी का टिकट काट दिया है।

व्यापारी मंडल के नेता को बनाया उम्मीदवार

भाजपा ने इस बार दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी का टिकट काट दिया है। बता दें कि रमेश बिधूड़ी वही सांसद हैं जिन्होंने दानिश अली को संसद में सरेआम गाली दिया था। पार्टी ने इस बार व्यापारी मंडल के नेता को रामवीर सिंह बिधूड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, पार्टी ने इस बार पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बासुरी स्वराज को भी उम्मीदवार बनाया है।