हरियाणा चुनाव में बीजेपी ने उतारे 3 और उम्मीदवार, अब सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी घोषित

BJP fielded 3 more candidates in Haryana elections, now candidates declared on all 90 seats
BJP fielded 3 more candidates in Haryana elections, now candidates declared on all 90 seats
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी. भाजपा ने सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र से रोहताश जांगड़ा, महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव और फरीदाबाद NIT से सतीश फागना को उम्मीदवार बनाया है.

BJP ने मंगलवार को दूसरी लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने कुल 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. दूसरी लिस्ट में दो मंत्रियों का टिकट काट दिया गया, जिसमें बड़खल से मौजूदा विधायक और शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा और बवाल से जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल का नाम शामिल रहे. भाजपा ने बड़खल में सीमा त्रिखा की जगह धनेश अदलखा पर दांव लगाया तो बावाल में बनवारी लाल की जगह डॉ. कृष्ण कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी.

BJP ने काटा छह विधायकों का टिकट
बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में छह विधायकों का टिकट काट दिया है, जिसमें निर्मल रानी, मोहन बड़ौली, सत्य प्रकाश, सीमा त्रिखा, प्रवीण डागर और जगदीश नायर का नाम शामिल है. नारनौल से बीजेपी ने ओम प्रकाश यादव पर एक बार फिर से भरोसा जताया. बीजेपी ने जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने इस सीट से महिला पहलवान विनेश फोगाट को टिकट दिया है.

गन्नौर से मौजूदा बीजेपी विधायक निर्मल रानी को पार्टी ने टिकट नहीं दिया, उनकी जगह देवेंद्र कौशिक को टिकट दिया गया. राई सीट से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को टिकट नहीं दिया गया, बल्कि कृष्णा गहलावत को मैदान में उतारा गया. पटौदी से मौजूदा भाजपा विधायक सत्य प्रकाश को नजरअंदाज करते हुए बिमला चौधरी को टिकट मिला. इसके अलावा बढ़खल से मौजूदा भाजपा विधायक सीमा त्रिखा का टिकट कट गया और उनकी जगह धनेश अधलखा बढ़खल को उतारा गया. साथ ही हथीन विधानसभा से प्रवीण डागर की जगह मनोज रावत को टिकट दिया है. वहीं, होडल से जगदीश नायर की जगह हरिंदर सिंह रामरतन पर दांव लगाया है.