- …तो ब्रेस्ट काटकर घर में रख दूं? AAP लीडर के पोस्ट ने मचा दी सनसनी - September 19, 2024
- सेना के मेजर ने 24 लडकियों को बनाया लव जिहाद का शिकार! ऐसे फंसती चली गई - September 19, 2024
- हे भगवान…! तिरुपति मंदिर प्रसाद में बीफ फैट और फिश ऑयल का इस्तेमाल - September 19, 2024
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है, जिस 80 सदस्यों को जगह मिली है. नड्डा की टीम में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के नेताओं को अहमियत दी गई है. वेस्ट यूपी से केंद्रीय मंत्री डा0 संजीव बालियान का नाम भी इसमें शामिल है। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एक दर्जन यूपी के नेताओं को शामिल किया गया है, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गज नेताओं का नाम शामिल. बसपा छोड़कर आने वाले तीन नेताओं को अहमियत दी गई तो पार्टी के पुराने नेताओं को जगह नहीं मिली है.
गुरुवार को घोषित हुई कार्यकारिणी में मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी को शामिल नहीं किया गया है. विनय कटियार को भी जगह नहीं मिली है. वहीं, पिछले चुनाव के पहले बसपा छोड़कप बीजेपी में आए स्वामी प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और दारा सिंह चौहान को शामिल किया गया है. ये तीनों नेता मौजूदा समय में योगी कैबिनेट का हिस्सा हैं और बसपा के कद्दावर नेता माने जाते थे.
80 सदस्यों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यूपी से कौन-कौन?
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सांसद
2. मुरली मनोहर जोशी, सांसद
3. राजनाथ सिंह, सांसद
4. महेंद्र नाथ पांडेय, सांसद
5. स्मृति ईरानी, सांसद
6. मुख्तार अब्बास नकवी, यूपी
7. संतोष गंगवार, सांसद
8. साध्वी निरंजन ज्योति, सांसद
9. दारा सिंह चौहान, विधायक
10. स्वामी प्रसाद मौर्य, विधायक
11. ब्रजेश पाठक, विधायक
12. संजीव बालियान, सांसद
13. डॉ. अनिल जैन, सांसद
यूपी से दो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी नियुक्त
बीजेपी ने 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्षों की नियुक्ति भी की है. इसमें सिर्फ यूपी ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां से दो लोगों को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. इनमें उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सांसद रेखा वर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार सिंह भी उत्तर प्रदेश से हैं.