अभी अभीः बीजेपी ने जारी की विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देंखे

BJP has released the second list of candidates for Madhya Pradesh Assembly elections. In this, names of candidates have been announced for 39 seats. The special thing is that BJP has given tickets to three Union Ministers in this list. Among them, Narendra Singh Tomar from Dimani seat of Morena, Prahlad Patel from Narsinghpur and Faggan Singh Kulaste from Niwas have been made candidates.
BJP has released the second list of candidates for Madhya Pradesh Assembly elections. In this, names of candidates have been announced for 39 seats. The special thing is that BJP has given tickets to three Union Ministers in this list. Among them, Narendra Singh Tomar from Dimani seat of Morena, Prahlad Patel from Narsinghpur and Faggan Singh Kulaste from Niwas have been made candidates.
इस खबर को शेयर करें

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने केंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। खास बात ये है कि बीजेपी ने इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया है। इनमें मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया गया है।

बीजेपी अपने चार सांसद को भी विधानसभा चुनाव लड़ा रही है। जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीति पाठक और गाडरवारा से उदय प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से टिकट दिया गया है। छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को उतारा गया है।

बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में जिन 39 सीटों पर नामों का ऐलान किया है। उनमें से 35 सीटें 2018 के चुनाव में हारी हुई है। 4 सीटें बीजेपी के कब्जे में ही थी। इससे पहले बीजेपी ने पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।