राजस्थान में पत्नी और 2 बेटियों को बेरहमी से मार डाला, घर का लॉक तोड़ा तो हर कोई था शॉक्ड

BJP leader from Madhya Pradesh will now take command of elections in Rajasthan
BJP leader from Madhya Pradesh will now take command of elections in Rajasthan
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बेटियों हथौड़े से हमला कर मार डाला। आरोपी मर्डर करने के बाद तीनों के शव को घर में लॉक करके फरार हो गया। लेकिन मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर पुलिस ने हत्यारे को पकड़ लिया है।

किराए पर परिवार संग रहता था आरोपी अमित
पुलिस के मुताबिक करधनी इलाके के रहने वाले हनुमान सैनी ने पुलिस को सूचना दी कि वह एक मकान की देखरेख करता है और उसे मकान में रहने वाले लोगों से किराया भी लेता है। दो दिनों से उसके यहां किराए पर रहने वाला युवक अमित नहीं दिख रहा और उसके घर पर भी लॉक लगा था। हनुमान को अमित के कमरों से बदबू भी आ रही थी।

घर का लॉक तोड़ा तो खून से लथपथ मिले शव
इस सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घर के कमरों पर लगे लॉक को तोड़ा तो वहां अमित की पत्नी किरण, बड़ी बेटी प्रिया और छोटी बेटी रिया के शव पड़े मिले जो पूरी तरह से खून से लथपथ थे। चारों तरफ खून फैला हुआ था। पुलिस ने इस मामले में तुरंट टीम बनाकर आरोपी को पकड़ने के लिए मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने के साथ पूछताछ की और जयपुर के ही कनकपुरा स्टेशन के पास से अमित को गिरफ्तार कर लिया।

हथौड़े से हमला कर ली जान
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि अमित ने अपनी बड़ी बेटी प्रिया और पत्नी की हत्या तो दो दिन पहले ही कर दी थी और फिर छोटी बेटी रिया को लेकर अपने साथ जयपुर में घूमता रहा और फिर रात को घर के बाहर खाना खिलाकर दूसरे कमरे में उसके साथ सो गया और वहां सोते समय ही उसपर हथौड़ा मार कर उसे भी मार दिया।

पत्नी से चल रहा था मनमुटाव
अब तक की पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि अमित पर लाखों रुपए का कर्ज था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। वहीं उसने अपनी पत्नी की बहन का भी कहीं रिश्ता करवाया था। उसके बाद से पत्नी किरण और अमित के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था।