मध्‍य प्रदेश के BJP नेता अब राजस्थान में संभालेंगे चुनाव की कमान

BJP leader of Madhya Pradesh will now take command of elections in Rajasthan
BJP leader of Madhya Pradesh will now take command of elections in Rajasthan
इस खबर को शेयर करें

भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा के नेता अब राजस्थान में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। वे राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए जा सकते हैं। हालांकि, अभी केंद्रीय नेतृत्व की ओर से कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन मध्य प्रदेश भाजपा की टीम ने राजस्थान के लिए तैयारी कर ली है।

राजस्थान के आरक्षित वर्ग को साधने का प्रयास
केंद्रीय नेतृत्व की कार्ययोजना के अनुरूप वहां की सुरक्षित सीटों पर केंद्र और मध्य प्रदेश की अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए संचालित योजना का प्रचार- प्रसार कर भाजपा राजस्थान के आरक्षित वर्ग को साधने का प्रयास करेगी।

राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए केवल चार दिन शेष
राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में 23 नवंबर को चुनाव प्रचार थम जाएगा। चुनाव प्रचार के लिए केवल चार दिन शेष है। शिवराज के अलावा मध्य प्रदेश के अन्य नेताओं को राजस्थान भेजा जाएगा। सीमावर्ती जिलों के कार्यकर्ता वहां पहुंच भी चुके हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने की टीम के साथ की मतदान की समीक्षा
मतदान होने के बाद मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मतदान को लेकर अपने-अपने स्तर पर समीक्षा की। प्रदेश अध्यक्ष ने जिला पदाधिकारियों से मतदान को लेकर रिपोर्ट ली तो चुनाव प्रबंधन के काम से जुड़े पदाधिकारियों ने विधानसभा क्षेत्रवार मतदान को लेकर रिपोर्ट तैयार की है। उधर, चुनावी भागदौड़ के बाद मुख्यमंत्री परिवार को समय दे रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविवार को प्रदेश कार्यालय पहुंचे और पदाधिकारियों से फीडबैक लिया।