यूपी में उपचुनाव पर बीजेपी का सीटों पर बडा ऐलान, एक सीट जयंत चौधरी को-यहां देंखे

All DMs of UP will have to do this work every month, Yogi government issued instructions to District Magistrates
All DMs of UP will have to do this work every month, Yogi government issued instructions to District Magistrates
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। यूपी में 10 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दिल्ली में चल रही यूपी बीजेपी की बैठक खत्म हो गई है. सूत्रों ने बताया कि इन 10 सीटों में से 9 पर बीजेपी और एक सीट मीरपुर से RLD चुनाव लड़ेगी.

सूत्रों का कहना है कि यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चल रही बीजेपी की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में 9 सीटों पर बीजेपी और मुजफ्फरनगर की मीरपुर सीट RLD को देने का निर्णय हुआ है. 9 सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी जिसमें लगभग आधा दर्जन नए चेहरे हो सकते हैं. 20 अक्टूबर तक भाजपा अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है.

संजय निषाद को मनाएंगे BJP के बड़े नेता!

बताया जा रहा है कि संजय निषाद मझवा की सीट मांग रहे थे, लेकिन बीजेपी ने आरएलडी को एक सीट के अलावा अन्य किसी भी साझादारे को सीट नहीं दी है और संजय निषाद को मनाने की जिम्मेदारी पार्टी के बड़े नेताओं को सौंपी गई है.

इन सीटों पर होना है उपचुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ पर उपचुनाव होना है. इन सीटों में 5 समाजवादी पार्टी के पास थी तो RLD-निषाद पार्टी की एक-एक सीटें है, जबकि BJP की 3 सीटें हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव में जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने BJP को चौंकाया उसे देखते हुए ये उपचुनाव योगी आदित्यनाथ के लिए अग्निपरीक्षा माने जा रहे हैं.

सपा ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट

बीते दिनों समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. लिस्ट के मुताबिक, अखिलेश यादव की करहल विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव को टिकट मिला है. तेज प्रताप अखिलेश के चचेरे भाई हैं. वहीं, अयोध्या के मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है. अजीत सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं.इसके अलावा कानपुर की सीसामउ से नसीम सोलंकी को सपा ने उम्मीदवार बनाया है. जबकि, प्रयागराज के फूलपुर से मुस्तफा सिद्दकी को टिकट दिया गया है. मिर्जापुर के मझंवा से डॉ. ज्योति बिंद को और अम्बेडकर नगर की कटेहरी से शोभावती वर्मा को टिकट मिला है. समाजवादी पार्टी ने छह में से चार सीटों पर पिछड़े और दलित उम्मीदवार उतारे हैं जबकि दो सीट पर मुस्लिम चेहरे को जगह दी है.