
BJP Manifesto For Gujarat: गुजरात के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना संकल्प पत्र (Manifesto) जारी कर दिया है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने वोटर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि गुजरात दिशा देने वाली भूमिका है. गुजरात संतों की भूमि है. नए संकल्प के साथ गुजरात का विकास होगा. बीजेपी सरकार जो कहती है वो करती है. हम संविधान के अनुसार चलते हैं.