हरियाणा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राजस्थान से सीएम, डिप्टी सीएम सहित इन नेताओं के नाम

BJP released the list of star campaigners for Haryana elections, names of these leaders including CM, Deputy CM from Rajasthan
BJP released the list of star campaigners for Haryana elections, names of these leaders including CM, Deputy CM from Rajasthan
इस खबर को शेयर करें

जयपुर : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह सहित 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. इस सूची की खास बात यह है कि इसमें राजस्थान के नेताओं की धमक दिखाई दी है. सीएम भजनलाल, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, डिप्टी सीएम दीया कुमारी सहित आधा दर्जन नेताओं के नाम शामिल हैं.

राजस्थान के इन नेताओं का नाम शामिल : राजस्थान से डॉ. सतीश पूनिया जो वैसे भी हरियाणा प्रभारी के रूप में जिम्मा संभाले हुए हैं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी दीया कुमारी, इसके अलावा रवनीत सिंह बिट्टू, कुलदीप बिश्नोई (बिश्नोई सह प्रभारी है और बिट्टू राज्यसभा सांसद) के नाम शामिल हैं.

इसके अलावा प्रदेश संगठन की ओर से करीब 50 से ज्यादा नेताओं को हरियाणा चुनाव में अलग अलग दायित्वों के साथ भेजा हुआ है. राजनीति के पंडित कहते हैं कि हरियाणा और राजस्थान दोनों पड़ोसी राज्य है. राजस्थान के कई जिलों से हरियाणा के लोगों के गहरे रिश्ते नाते हैं और दोनों राज्यों की सामाजिक संस्कृति भी मिलती जुलती है. ऐसे में पार्टी इसका सामाजिक लाभ लेना चाहती है.

भाजपा के 40 स्टार प्रचारक : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मोहन लाल बडोली, मनोहरलाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, योगी आदित्यनाथ, सतीश पूनिया का नाम शामिल है.

इसके अलावा बिप्लव कुमार देव, सुरेंद्र सिंह नागर, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, हरदीप सिंह पुरी, सुधा यादव, भजन लाल शर्मा, मोहन यादव, पुष्कर सिंह धामी, हिमंता बिस्वा सरमा, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, वसुंधरा राजे सिंधिया, स्मृति ईरानी, जयराम ठाकुर, रवनीत सिंह बिट्टू, अनुराग ठाकुर, दिया कुमारी, हेमा मालिनी, किरन चौधरी, धर्मवीर सिंह, नवीन जिंदल, अशोक तंवर, मनोज तिवारी, संजीव बाल्यान, कुलदीप विश्नोई, राम चंदेर जनगरा, बबिता फोगाट के नाम शामिल हैं.