BJP का खेल शुरू, पर नहीं बिकेंगे AAP के पार्षद; सिसोदिया का बड़ा आरोप

BJP's game begins, but AAP councilors will not be sold; Sisodia's big allegation
BJP's game begins, but AAP councilors will not be sold; Sisodia's big allegation
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: Delhi MCD Result 2022दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का खेल शुरू हो गया है। आप के पार्षदों के पास बीजेपी का फोन आना शुरू हो गया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप का कोई भी पार्षद बिकेगा नहीं। सिसोदिया ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने पार्षदों से कहा है कि अगर फोन आए तो वो उसे रिकॉर्ड कर लें।

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी का खेल शुरू हो गया। हमारे नवनिर्वाचित पार्षदों के पास फ़ोन आने शुरू हो गये। हमारा कोई पार्षद बिकेगा नहीं। हमने सभी पार्षदों से कह दिया है कि इनका फ़ोन आये या ये मिलने आयें तो इनकी रिकॉर्डिंग कर लें।’

मेयर चुने जाने की है बारी..
दिल्ली में पार्षदों का चुनाव खत्म हो गया है लेकिन अभी मेयर चुना जाना बाकी है। बीजेपी ने संकेत दिये थे कि चंडीगढ़ में बीजेपी का मेयर है। बीजेपी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा था, ‘अब बारी दिल्ली के महापौर के चुनाव की है। यह इस पर निर्भर करेगा कि करीबी मुकाबले में कौन संख्याबल जुटा सकता है, नामांकित पार्षद किस तरीके से वोट करते हैं आदि। उदाहरण के लिए चंडीगढ़ में बीजेपी का मेयर है।’

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में जीत से गदगद आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को नागरिक सुविधाओं में सुधार का वादा किया जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘एक्जिट पोल’ में करारी हार के अनुमान के बावजूद 100 से अधिक सीट मिलने पर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। चार दिसंबर को हुए मतदान के बाद आए ‘एक्जिट पोल’ में भाजपा को करारी हार मिलने का अनुमान जताया गया था, हालांकि पार्टी 104 सीट जीतने में कामयाब रही।

भाजपा की जीत पर लगाई रोक
अपेक्षा से अधिक करीबी मुकाबले में ‘आप’ ने 134 सीट जीतकर भाजपा के 15 साल के कार्यकाल पर विराम लगा दिया। 250 वार्ड वाले नगर निगम में बहुमत का आंकड़ा 126 है। इससे पहले ‘एग्जिट पोल’ में भाजपा की करारी शिकस्त का अनुमान लगाया गया था, लेकिन पार्टी ने 104 सीट जीतकर जोरदार टक्कर दी। कांग्रेस ने सिर्फ नौ सीटें जीतीं जबकि तीन वार्ड पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई।

क्या बोले केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ‘आप’ की जीत पर दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त किया। केजरीवाल ने यहां पार्टी कार्यालय में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे और दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए सभी दलों से एक साथ आने का आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमें दिल्ली की स्थिति में सुधार करना है और भाजपा, कांग्रेस के सहयोग तथा केंद्र और प्रधानमंत्री के आशीर्वाद की भी जरूरत है।’