- दिल टूट गया, मेहनत बेकार हुई… हरियाणा चुनाव के नतीजों पर छलका कुमारी सैलजा का दर्द - October 14, 2024
- हरियाणा में INLD के सामने अस्तित्व बचाने का संकट, छिन सकता है पार्टी सिंबल - October 14, 2024
- हरियाणा में यूं ही नहीं 17 को शपथ ले रही बीजेपी सरकार, इसके पीछे छिपा है बड़ा सियासी संदेश - October 14, 2024
Water Shortage In Delhi : दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) को निशाना बनाने के लिए एक ‘नई साजिश’ रची है और हरियाणा सरकार के माध्यम से उसने राष्ट्रीय राजधानी में पानी की आपूर्ति रोक दी है. भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी (AAP Minister Atishi) के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘लोकसभा चुनावों में अपनी हार के डर से ‘आप’ एक नया झूठ लेकर आई है. जब हमने सोमवार को जल आपूर्ति संकट का मुद्दा उठाया तो मंत्री ने एक शब्द भी नहीं बोला और अब वह भाजपा पर आरोप लगा रही हैं.’
‘AAP को निशाना बनाने की साजिश रच रही है BJP’
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही भाजपा उनकी पार्टी आप को निशाना बनाने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव की घोषणा के पांच दिन के अंदर ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया ताकि आप चुनाव प्रचार नहीं कर सके. उनके अंतरिम जमानत पर बाहर आने के बाद भाजपा ने उन्हें फंसाने के लिए पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल का इस्तेमाल किया लेकिन उनकी यह साजिश भी विफल हो गई.’
भाजपा का पलटवार
आतिशी ने आरोप लगाया, ‘फिर उन्होंने पार्टी को विदेशी चंदा मिलने का पुराना मुद्दा उठाया और अब अपनी हरियाणा सरकार के माध्यम से भाजपा ने दिल्ली को यमुना के पानी की आपूर्ति रोक दी है.’ सचदेवा ने आरोप लगाया, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जल आपूर्ति के मुद्दों का समाधान करने के लिए एक महीने पहले तिहाड़ जेल से आतिशी को पत्र लिखा था. उन्हें बताना चाहिए कि पिछले एक महीने में क्या किया गया. दिल्ली में पानी की कमी के लिए आप सरकार का भ्रष्टाचार और उसकी निष्क्रियता जिम्मेदार है.’
कई इलाकों में हुई पानी की कमी
आतिशी ने कहा कि यह मामला तब सामने आया जब उन्हें उन इलाकों से भी पानी की कमी की शिकायतें मिलनी शुरू हुईं, जहां पहले कभी लोगों को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. उन्होंने कहा कि वह बुधवार को ही हरियाणा सरकार को पत्र लिखेंगी और अगर उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगी. आप नेता ने कहा, ‘वजीराबाद में यमुना का स्तर अधिकतर 674 फुट पर रहता है और सबसे निचले स्तर पर भी 672 फुट पर रहता है, लेकिन 11 मई को यह 671.6 फुट पर था और तीन दिनों तक इसी स्तर पर रहा. 14 और 15 मई को यह 671.9 फुट पर था और फिर 16 मई को यह घटकर 671.3 फुट पर आ गया और फिर अगले तीन दिन में यमुना का जल स्तर और गिरकर 671 फुट पर पहुंच गया.’
इतिहास में पहली बार यमुना का जल स्तर 670.9 फुट
आतिशी ने कहा, ’21 मई को शायद इतिहास में पहली बार यमुना का जल स्तर 670.9 फुट पर पहुंच गया था.’ आतिशी ने भाजपा पर ‘आप सरकार की छवि खराब करने’ और ‘दिल्ली के लोगों को परेशान करने’ के लिए ऐसा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘वे राजधानी में जल संकट पैदा करना चाहते हैं. मैं दिल्ली के लोगों को आगाह करना चाहती हूं कि 25 मई तक ऐसी और चीजें होंगी. वे मतदाताओं को बरगलाने के लिए ऐसा करेंगे. मैं भाजपा को बताना चाहती हूं कि वह दिल्ली की जनता को बेवकूफ नहीं बना सकती.’