
- अभी अभीः यूपी में इस चर्चित BJP विधायक के फ्लैट में लटकी मिली युवक की लाश, मच गया कोहराम-यहां देंखे - September 25, 2023
- यूपी: नशे की लत छोड़ने की कोशिश में इकलौता बेटा बन गया खूंखार, मां को डंडे से काटा; पिता पर भी हमला किया - September 25, 2023
- यूपी: सत्संगियों की ‘एसपीजी’ से लेकर ‘फौजी विंग’ तक तैयार, महिलाओं और बच्चों को लाठी-हथियार चलाने का प्रशिक्षण - September 25, 2023
जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को मांग पत्र सौंपा. उन्होंने कर्नाटक राज्य रैयत संघ के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि सार्वजनिक रूप से टिकैत पर हमला हुआ, लेकिन कर्नाटक पुलिस देखती रही. उस पर स्याही भी फेंकी गई। पुलिस की ओर से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। किसान आंदोलन के दौरान उन्हें कई बार धमकाया गया। दो बार थाने में सिविल लाइन पुलिस को शिकायत दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि किसान नेता पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला किया था. पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। अगर सुरक्षा नहीं मिली और आरोपी पकड़े नहीं गए तो वे इस हमले के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे. इसमें जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, ओमपाल मलिक, चांदवीर फौजी, नवीन राठी, युवा जिलाध्यक्ष कपिल सोम, शक्ति सिंह, प्रमोद गुलिया, हवा सिंह, प्रदीप शर्मा, राजीव राठी, संजय त्यागी, कुलदीप त्यागी, राव गुलबहार और प्रवेंद्र ढाका शामिल थे.ए।