हमीरपुर में खूनी संघर्ष : पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, लाठी-डंडे के बाद हुई फायरिंग, 13 लोग घायल

Bloody conflict in Hamirpur: two sides fighting over old enmity, firing after lathi-sticks, 13 people injured
Bloody conflict in Hamirpur: two sides fighting over old enmity, firing after lathi-sticks, 13 people injured
इस खबर को शेयर करें

हमीरपुर। हमीरपुर जिले में मौदहा थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले और फायरिंग भी हुई। इसमें दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

इनमें से नौ लोगों की हालत नाजुक होने के चलते सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रीवन में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हो गया।

इसमें दोनों पक्षों के बच्चीलाल (45) पुत्र बाबूराम,जय हिंद उर्फ कल्लू (40) पुत्र बाबूराम, बाबू लाल (60), सुनील (35), संतोष(65), बच्चा (55), मुन्ना (40), जसवंत (19), राजबहादुर (55), कैलाशिया (35) पत्नी बच्ची यादव, सुमित्रा यादव (25) पत्नी भोला यादव को गंभीर चोंटे आईं हैं।

बता दें कि सात लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकारी अस्पताल और गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। क्षेत्राधिकारी विवेक यादव ने घटना स्थल का जायजा लिया है।